12.9 C
New York
Wednesday, October 30, 2024

Buy now

जनक्रांति यात्रा में सपाई सरकार के खिलाफ फूकेंगे बिगुल

- Advertisement -


नरसिंहपुर खुर्द स्थित सपा कार्यालय पर कार्यकर्ताओं संग बैठक करते सपा जिलाध्यक्ष सत्य नारायण राजभर।


चंदौली। समाजवादी पार्टी की बैठक गुरुवार को नरसिंहपुर खुर्द स्थित डा. राममनोहर लोहिया भवन पर हुई। इस दौरान जिलाध्यक्ष सत्यनारायण राजभर ने कहा कि भाजपा हटाओ, प्रदेश बचाओ मिशन के तहत 21 अगस्त को जनवादी जनक्रांति यात्रा निकाली जाएगी। जो नौगढ़ के तिवारीपुर से शुरू होकर चकिया, पचवनियां होते हुए सैयदराजा, सकलडीहा से होकर मुगलसराय में सम्पन्न होगी, जिसका आगाज जनवादी पार्टी सोशलिस्ट के राष्ट्रीय अध्यक्ष डा. संजय सिंह चैहान करेंगे।
उन्होंने कहा कि भाजपा को सत्ता से बेदखल करने के साथ ही पिछड़ी जातियों, अनुसूचित जाति एवं जनजाति के साथ सभी जाति धर्म के लोगों के हितों के लिए निकाली जाने वाली यात्रा है। इसमें जनसहभागिता जुटाने का काम सपा कार्यकर्ता करें। प्रयास करें कि यात्रा जिस इलाके से होकर गुजरे स्थानीय लोगों उसमें भागीदार बने, ताकि उन्हें भाजपा सरकार कथित, गलत नीतियों से अवगत कराया जा सके। सपा लोहियावाहिनी जिलाध्यक्ष सुजीत कन्नौजिया ने कहा कि पिछड़ों के आरक्षण को समाप्त करने के प्रयास हो रहे हैं। सरकार जाति आधारित जनगणना से पीछे हट रही है क्योंकि वह डरती है कि कहीं ऐसा हुआ तो उसे पिछड़ों को उनके जनसंख्या के सापेक्ष भागीदारी देनी होगी। आरोप लगाया कि भाजपा सरकार पिछड़ों के साथ उत्पीड़न व दमनात्मक कार्यवाही की गयी। लोगों की जातियां पूछकर उन पर हमले हुए और सरकारी तंत्र पीड़ितों को न्याय देने में असफल साबित हुआ। इस अवसर पर सपा शिक्षक सभा के जिलाध्यक्ष मयंक कुमार सिंह, प्रभुनारायण, राजनाथ यादव, अनिल चैहान, अभिमन्यु गुप्ता, जलालू अंसारी, जमुना विश्वकर्मा, सुदामा यादव, तूफानी यादव, जोखू सिद्दीकी, मुन्नीलाल मौर्य, बाबूलाल यादव, राजा खान, दिलीप पासवान आदि उपस्थित रहे। संचालन महासचिव नफीस अहमद गुड्डू ने किया।

Related Articles

Election - 2024

Latest Articles

You cannot copy content of this page

Verified by MonsterInsights