9 C
New York
Friday, March 29, 2024

Buy now

अगस्त क्रांति के नायक शिवमंगल यादव को दी श्रद्धांजलि

- Advertisement -


चंदौली। धानापुर क्षेत्र के पहाड़पुर गाँव में अगस्त क्रांति धानापुर थाना कांड के नायक रहे शिवमंगल यादव का शौर्य दिवस क्षेत्रीयजनों की ओर से मनाया गया। जहां श्रद्धांजली अर्पित कर गोष्ठी आयोजित कर याद किया गया। कहा कि जिनकी लाठी के तप से तत्कालीन अंग्रेजी दारोगा अनवारुल हक सदा सदा के लिए मौत की नींद सो गए। इस दौरान सपा नेता जिला पंचायत सदस्य अंजनी सिंह ने तिरंगा फहराकर शिवमंगल यादव को माल्यार्पण कर कहा कि आजादी के लिए अपने प्राण गंवाने वाले अंगेजी हुकूमत के खिलाफ बगावत करने वाले सभी स्वतंत्रता आंदोलनकारी पूर्वजों का हम भारत के सभी जाति धर्म के नागरिकों पर बहुत बड़ा कर्ज है। अगर आज हम सब एक झंडे के नीचे एक संविधान के तहत एक राष्ट्र में रह रहे हैं, सब इन्हीं महान आत्माओं अमर शहीदों की देन है। हम सबको दादा शिवमंगल यादव के कर्मों से सीख लेते हुए आगे बढ़ने की जरूरत है। दादा और उनके सभी साथियों ने अंग्रेजी हुकूमत के आगे अपने आजादी के लिए बगावत किया। हमें भी अपने हक अपने सम्मान की आजादी को लेकर आपसी भाईचारे सामाजिक सौहार्द राष्ट्रीय अखंडता की रक्षा के लिए समाज में जाति धर्म के नाम पर अपनी राजनीतिक रोटी सेकने वाले सामाजिक भाईचारे राष्ट्रीय बंधुत्व का कत्ल करने वाले नफरतवादी ताकतों के खिलाफ लोकतांत्रिक रूप में एकजुटता से बगावत करने की जरूरत है,ताकी अपना भारत सर्वदा मजबूत रहे अखंडित रहे। इस अवसर पर मुसाफिर यादव,सलगू यादव,बलवंत यादव, विजयी,उदय राय, पंचम यादव, लालचंद यादव, कविलाश यादव, रविंद्र यादव,सियाराम यादव, कैप्टन साहब सदानंद खरवार,सुंदर बिंद, राजनाथ गोंड़ उपस्थित रहे।

Related Articles

Stay Connected

0FansLike
3,912FollowersFollow
0SubscribersSubscribe

Latest Articles

You cannot copy content of this page

Verified by MonsterInsights