8.1 C
New York
Friday, April 19, 2024

Buy now

बोलेरो‚ सूमो में भरकर जा रहे थे मवेशी पुलिस ने घेरेबंदी कर पकड़ा

- Advertisement -


बोलेरो में लादे गए मवेशियों को बाहर निकालते ग्रामीण।


शहाबगंज‚ चंदौली । स्थानीय पुलिस ने मंगलवार की भोर में पशु लेकर तीन वाहनों से 11 मवेशी मुक्त कराए। इस दौरान तीन पशु तस्कर पुलिस के हत्थे चढ़े। तस्कारों के पास से एक कट्टा व एक जिन्दा कारतूस बरामद हुआ। पुलिस ने वाहनों को सीज करने के साथ पशु तस्करों को पशु क्रुरता अधिनियम के तहत जेल भेज दिया।
पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि पशु तस्कर लेवा-इलिया मार्ग से गौवंश लेकर बिहार जा रहे है। सूचना के आधार पर पुलिस ने तियरा गांव तिराहा के पास पुलिस ने घेराबंदी कर दिया। पुलिस की घेराबंदी देखकर पशु तस्कर भागने के चक्कर में वाहन लेकर नहर में चले गये। इसके बाद पुलिस तीन पशु तस्करों को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त किया। वही सूमो, बोलरों व एक पिकअप से 11राशि गौवंश बरामद हुआ। एक तस्कर के पास एक अदद तमंचा 12 बोर व एक जिन्दा कारतूस बरामद हुआ। गिरफ्तार अभियुक्त रामजन्म सोनकर पुत्र मिठाई सोनकर ग्राम रामपुर ढबई थाना अहरौरा मिर्जापुर, अशोक चौहान पुत्र रामदेव चौहान, केशरीपुर थाना रोहनिया वाराणसी, डब्बू राय पुत्र लालमनी ग्राम करसड़ा थाना कछवा मिर्जापुर के निवासी हैं। अभियुक्तों के निशानदेही पर वाहन स्वामियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया। थाना प्रभारी निरीक्षक मनोज कुमार ने बताया कि सभी तस्कर शातिर किस्म के है। सभी को पशु क्रुरता अधिनियम के तहत जेल भेज दिया गया है।

Related Articles

Election - 2024

Latest Articles

You cannot copy content of this page

Verified by MonsterInsights