10.8 C
New York
Friday, April 19, 2024

Buy now

चंदौली मेडिकल कालेज से बिहार व पूर्वांचल को मिलेगा लाभः डा. महेंद्रनाथ

- Advertisement -

चंदौली मेडिकल कालेज के निर्माण कार्य को देखते डा. महेंद्रनाथ पांडेय साथ में सुशील सिंह।

चंदौली। केंद्रीय भारी उद्योग मंत्री व सांसद चंदौली डा. महेंद्रनाथ पांडेय रविवार को जनपद दौरे पर रहे। इस दौरान उन्होंने पड़ाव स्थित पंडित दीनदयाल उपाध्याय स्मृति स्थल पहुंचे और पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि अर्पित की। इसके बाद उन्होंने नौबतपुर में बन रहे मेडिकल कालेज के निर्माण कार्य को देखा। साथ ही सैयदराजा क्षेत्र के लोकमनपुर में बन रेलवे ओवरब्रिज का निरीक्षण कर जायजा लिया। इस दौरान डीएम संजीव सिंह व एसपी अमित कुमार भी उनके साथ मौजूद रहे।
इस दौरान उन्होंने कहा कि मेडिकल कालेज और अस्पताल हाइवे पर मौजूद होने के कारण इसका लाभ बिहार के साथ पूरे पूर्वांचल को मिलेगा। मॉडल को आसपास के लोगो को देखने के लिए अभी छोड़ दिया जाए, जिससे क्षेत्रय लोग देख सके। रिंग रोड के निर्माण के कारण जिले में बन रहे मेडिकल कालेज का लाभ होगा। यह जीटी रोड पर बनने वाला भारत का पहला मेडिकल कालेज है। कहा कि मेडिकल के सभी उपकरण के लिए इसे 160 करोड़ और निर्माण के लिए 342 करोड़ समेत कुल 500 करोड़ का धन आवंटित कर दिया गया है। पहले की सरकार इसे टाइम का कोइ समय-सीमा नहीं होता था। कहा कि यूपी के मुख्यमंत्री विश्व के सबसे बड़े कोरोना योद्धा है और दूसरे दल के मुखिया केवल ट्विटर की राजनीति करते है। अखिलेश यादव पर कटाक्ष करते हुए कहा कि पिछले मुख्यमंत्री बिना किसी कार्यक्रम के अचार संहिता के दौरान इसका उदघाटन किया। इस मेडिकल कालेज के निर्माण के लिए प्रधानमंत्री गृहमंत्री रक्षामंत्री के साथ रामप्रसाद गुप्ता और कल्याण सिंह का इस क्षेत्र के लिए धन्यवाद। योगी ने क़ानून बनाया कि दंगा करने वालो से पांच गुना वसूला जाएगा इसका अनुशरण आंध्र और तेलंगाना स्टेट सरकारों ने किया है। इस दौरान जिलाधिकारी से मुख्यमंत्री और स्वास्थ्य मंत्री के रैली के स्थल के बाबत जानकारी ली। कहा कि भाजपा विकास कार्यों को लेकर काफी गंभीर है। लिहाजा इसके मानक व गति का ख्याल जिले के अधिकारी रखें। कहीं किसी स्तर पर कोई अड़चन आती है तो उसे दूर करने के लिए अवगत कराएं। इस मौके पर पूर्व जिलाध्यक्ष राणा प्रताप सिंह, सैयदराजा विधायक सुशील सिंह, जिलाध्यक्ष अभिमन्यु सिंह, साध शिवशंकर पटेल, प्रमोद पटेल, डा.केएन पांडेय, शिवराज सिंह आदि उपस्थित रहे।

Related Articles

Election - 2024

Latest Articles

You cannot copy content of this page

Verified by MonsterInsights