8.5 C
New York
Friday, March 29, 2024

Buy now

सपा के एमएलसी का दावा 2022 में आएगी सपा सरकार…

- Advertisement -

चन्दौली। विधानसभा चुनाव 2022 को देखते हुए समाजवादी पार्टी सभी वर्गों के वोटों को साधने में जुट गई है । इस क्रम में समाजवादी पार्टी ने पंडित दीनदयाल उपाध्याय नगर विधानसभा में  राठौर साहू वैश्य समाज का महासम्मेलन का आयोजन एक लॉन में किया । जिसमें सपा के एमएलसी व साहू समाज के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगजीवन प्रसाद साहू ने शिरकत की। बड़ी संख्या में युवा सपाई जुलूस लेकर कार्यक्रम में शिरकत करने पहुंचे ।  सभा में उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए राष्ट्रीय अध्यक्ष व एमएलसी जगजीवन प्रसाद साहू ने जहां भाजपा सरकार पर जमकर निशाना साधा।वही अखिलेश यादव की सरकार और पूर्व में मुलायम सिंह यादाव की सरकार की खूबियों को गिनाया। इस दौरान मुख्य अतिथि ने उत्तर प्रदेश के योगी आदित्यनाथ सरकार को जहां पूरी तरह फेल बताया। वहीं व्यापारियों के लिए भाजपा सरकार को घातक बताया । उन्होंने कहा नोटबंदी कर भाजपा सरकार ने व्यापारियों की कमर तोड़ दी। वहीं लगातार व्यापारियों का उत्पीड़न भाजपा सरकार में होता रहा है। इस दौरानजिला अध्यक्ष सत्यनरायन राजभर ,पूर्व सांसद रामकिशन यादव ,पूर्व विधायक जितेंद्र एडवोकेट, पूर्व विधायक पूनम सोनकर ,पूर्व विधायक बब्बन सिंह चौहान, पूर्व प्रमुख बाबूलाल यादव, महेश जायसवाल ,रमेश जायसवाल, प्रदीप जयसवाल ,सिद्धार्थ जयसवाल ,संतोष गुप्ता ,सुधाकर कुशवाहा, चंद्रशेखर यादव ,चकरू यादव ,प्रभु नारायण यादव ,अजय मौर्या, दिलीप पासवान, शशिकांत यादव ,शशिकांत भारती ,राम सिंह चौहान ,अतुल जयसवाल, संदीप बरनवाल, अरविंद पासवान ,मुलायम यादव ,जितेंद्र यादव जीतू ,परवेज़ अहमद जोखू आदि मौजूद थे संचालन नफीस अहमद गुडडू ने किया।

इनसेट…..
 मीडिया के सवालों का जवाब देते हुए मुख्य अतिथि जगजीवन प्रसाद साहू ने कहा ….. विकास सबके लिए होता विकास किसी एक के लिए हो नहीं होता विकास सबके लिए होता है समाज के लिए होता है । कोई समाज में बाकी रह गया तो विकास नहीं होता । विकास सबके लिए सब जातियों के लिए होता है। *जब उनसे सवाल किया गया कि जातिगत सम्मेलन क्यों तो मुख्य अतिथि ने कहा*….  साहू समाज अलग है उसका मैं राष्ट्रीय अध्यक्ष हूं हमने एक संगठन बनाया । सभा में देखिये आप छोटे दुकानदारों चाहे ठाकुर हो चाहे ब्राह्मण हो सभी इसमें आए हैं । सब को जोड़ने का प्रयास है बल्कि सभी लोग हैं । *जब उनसे पूछा गया तो 2022 चुनाव में क्या होगा सरकार आपकी आएगी* …..इस पर जगजीवन प्रसाद साहू ने कहा सरकार हमारी आएगी भारतीय जनता पार्टी बोल रही है बोलना उनका काम है ।आना नहीं है आना समाजवादी पार्टी को ही है ।उन्होंने कहा कि जनता ने 2017 में हम को वोट नहीं दिया बस बाकी हम लोग भी जीते थे । थोड़ी कमी रह गयी दो चार परसेंट वोट कम हो गया ।थोड़े से हम लोग पीछे रह गए । 2022 में हम लोग पूरी तरह जीतेंगे ।अभी चुनाव हो या 2022 में चुनाव हम लोग की सरकार बनेगी यह निश्चित है ।

Related Articles

Stay Connected

0FansLike
3,912FollowersFollow
0SubscribersSubscribe

Latest Articles

You cannot copy content of this page

Verified by MonsterInsights