8.9 C
New York
Thursday, April 25, 2024

Buy now

उद्धाटन मैच में जियोफिजिक्स ने फिजिक्स को 55 रनों से हराया, राघव बने मैन आफ द मैच

- Advertisement -


वाराणसी–काशी हिन्दू विश्वविद्यालय के विज्ञान संस्थान में आयोजित  क्रिकेट प्रतियोगिता का उद्घाटन मंगलवार को संस्थान के ब्रोचा मैदान में हुआ। कार्यक्रम का उद्घाटन संस्थान के निदेशक डॉ ए के त्रिपाठी व डीन डॉ मधुलिका अग्रवाल ने किया।प्रतियोगिता का उद्घाटन मैच जियोफिजिक्स विभाग और फिजिक्स के शिक्षको के बीच खेला गया। जिसमें जियोफिजिक्स की टीम ने 55 रनों से जीत दर्ज कर अगले दौर में प्रवेश किया। रोमांचक मैच को देखने के लिए काफी दर्शक पहुंचे थे।वही दूसरे लीग मैच में संखियिकी विभाग की टीम ने निदेशक कार्यालय की टीम को 13 रनो से हरा दिया।उदघाटन मैच में फिजिक्स की टीम ने टॉस जीता और पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया जो सही साबित नही हुआ। टास हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए जियोफिजिक्स की टीम ने निर्धारित 15 ओवर में सात विकेट खोकर 130 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया। टीम की तरफ से राघव सिंह ने तुफानी पारी खेली। जिसमें 19 गेंदों में 40 रनों की पारी खेली। जिसमें दो चौका और तीन छक्का शामिल है। टीम ने 15 ओवर में 130 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया। चौकों और छक्कों पर मैच देख रहे दर्शक काफी उत्साहित हो रहे है।वही डॉ सत्यप्रकाश ने 19 गेंदों पर 29 शिवमंगल ने 20 और सुभाष और शिवेंद्र ने12 12 रनो का योगदान दिया। काफी संख्या में दर्शकों ने मैच का जमकर लुत्फ उठाया।फिजिक्स जितेश  अजय और जितेश ने एक एक विकेट लिए।जवाब में लक्ष्य का पीछा करने उतरी फिजिक्स के पारी शुरूआत अच्छी नही रही।फिजिक्स की तरफ से विमल किशोर ने अधिकतम 29 रन बनाए।जियोफिजिक्स की तरफ से रोहताश सुभाष शिवमंगल ने दो दो विकेट लिए। फिजिक्स की टीम निर्धारित 15 ओवरों में 75 रन बनाए।इस मैच में शानदार प्रद5 करने वाले राघव सिंह को मैन आफ द मैच चुना गया।वही दूसरे लीग में सांख्यिकी विभाग ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया और निर्धारित 15 ओवर में 87 रन बनाए कप्तान महावीर ने 28 और सुब्रत भौमिक ने 16 रन बनाए ।रामकुमार वर्मा ने 3 ओवरों में 20 रन देकर 5 विकेट लिए।बल्लेबाजी करने उतरी निदेशक कार्यालय की टीम ने 14.4 ओवर में सभी विकेट खोकर 75 रन बनाए जबकि महावीर और सुब्रत भौमिक ने तीन तीन विकेट लिए।सुब्रत भौमिक को मैन आफ द मैच चुना गया।विज्ञान संस्थान की खेल समन्वयक निर्मला होरो ने बताया कि प्रतियोगिता में कुल 9 विभागों की टीमो ने भाग लिया प्रतियोगिता का फाइनल 4 दिसम्बर को होगा।इस अवसर जियोफिजिक्स के विभागाध्यक्ष राजीव भाटला प्रो ज्ञान प्रकाश सिंह प्रो मनोज श्रीवास्तव प्रो जे के राय अभय सिंह आदि उपस्थित रहे।

Related Articles

Election - 2024

Latest Articles

You cannot copy content of this page

Verified by MonsterInsights