13.3 C
New York
Thursday, April 25, 2024

Buy now

चंदौली में धूमधाम से मना आम आदमी पार्टी का 9वां स्थापना दिवस

- Advertisement -


चंदौली। आम आदमी पार्टी का 9वां स्थापना दिवस शुक्रवार को कैली रोड स्थित पार्टी कार्यालय पर धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर प्रदेश सचिव व जनपद चंदौली के प्रभारी देवकांत वर्मा ने कहा कि आम आदमी पार्टी संविधान की रक्षक है। पार्टी की जन्म आज ही के दिन कांस्टीट्यूशन क्लब दिल्ली में हुआ था। जिलाध्यक्ष जितेंद्र खरवार ने कहा कि आम आदमी पार्टी आज पूरे 9 साल की हो गई है, आज संविधान दिवस भी है और उसी संविधान की रक्षा करने के लिए हम लोग दिल में संकल्पित हैं।
इस दौरान जिला प्रवक्ता संतोष कुमार पाठक ने कहा कि आम आदमी पार्टी देश की सबसे तेजी से बढ़ती हुई पार्टी है। जिसने कम समय में इतने बड़े मुकाम हासिल की हैं, जो किसी अन्य राजनैतिक दल ने नहीं हासिल किया था। आज आम आदमी पार्टी के देश में 83 विधायक हैं। संसद में चार सांसद हैं और पार्टी उत्तर प्रदेश गोवा, उत्तराखंड और पंजाब में मजबूती से चुनाव लड़ रही है। इस अवसर पर दयाराम ने कहा की भारत का संविधान ऐसा है जिसमें दलितों वंचितों को भी बराबरी का दर्जा हासिल है प्रवीण चौबे ने कहा कि आज आम आदमी पार्टी में दिल्ली में ढेर सारे काम किए हैं जिससे हमारा सर फक्र से ऊंचा हो जाता है। इस अवसर पर प्रमोद मौर्या, प्रवीण चौबे, डा.दयाराम, साजिद अंसारी, मोहम्मद सुलेमान, अर्चना पांडेय, राजेश यादव, अजीत कुमार यादव, रामजन्म, रफीक अंसारी, आशीष मिश्रा, पवन चतुर्वेदी, मोइनुद्दीन, जितेंद्र सोनकर, विकास कुमार आदि मौजूद रहे।

Related Articles

Election - 2024

Latest Articles

You cannot copy content of this page

Verified by MonsterInsights