16.5 C
New York
Thursday, April 25, 2024

Buy now

चंदौली के विक्रेता बिना पॉश मशीन के किसानों को ना बेचें खादः सीडीओ

- Advertisement -

Young Writer, चंदौली। कृषि विज्ञान केंद्र परिसर में मंगलवार को जिला सहकारी सम्मेलन का आयोजन मंगलवार को किया गया। इस दौरान इफको के अधिकारियों के साथ प्रशासनिक अधिकारियों ने उर्वरक उपलब्धता और वितरण में पूरी तरह से सावधानी बरतने की विक्रेताओं को हिदायत दी। प्रशिक्षण कार्यक्रम में उपस्थित रहे वितरणों के नैनो यूरिया का व्यापक प्रचार-प्रसार किसानों के बीच करने व उन्हें जागरूक करते के लिए प्रेरित किया गया।
इस दौरान मुख्य अतिथि सीडीओ अजितेंद्र नारायण ने सहकारी सचिवों का आह्वान किया किसानों तक नयी तकनीक पहुंचाने में सहायक बने। कहा कि किसान नवीनतम कृषि तकनीकी से लैस होगा तो पैदावार बढ़ेगी और इसके साथ ही कृषि सेक्टर को मजबूती प्रदान होगा। अंत में उन्होंने उर्वरक वितरकों को हिदायत दी कि बिना पॉश मशीन के किसानों में उर्वरक बिक्री ना करें, अन्यथा आपकी खाद की सप्लाई रोक दी जाएगी। जिला कृषि अधिकारी बसंत कुमार दुबे ने कहा कि उर्वरक को निर्धारित दर पर बेचें और दुकान पर स्टाक रजिस्टर को मेंटेन रखें। उन्होंने नैनो यूरिया के उपयोग से होने वाली बचत व उसके लाभ के बारे में जानकारी दी। क्षेत्रीय प्रबंधक इफ्को राजेश कुमार ने कम्पनी के उत्पाद व उससे किसानों को होने वाले लाभ की जानकारी दी। इस अवसर पर एआर कोआपरेटिव अजय मौर्या, एडीसीओ विनोद दुबे आदि उपस्थित रहे।

Related Articles

Election - 2024

Latest Articles

You cannot copy content of this page

Verified by MonsterInsights