6.6 C
New York
Thursday, April 25, 2024

Buy now

मतगणनाः नई सरकार के राजतिलक का उद्घोष आज!

- Advertisement -

गुरुवार को सूरज चढ़ने के साथ ही साफ हो जाएगी लखनऊ की सियासी तस्वीर

Young Writer, चंदौली। विधानसभा चुनाव-2022 के अवसान के साथ ही यूपी में नई सरकार का उदय होने वाला है। सूरज की लालिमा के चटख होने के साथ ही उसके उद्घोष की ध्वनि गूंज मतगणना स्थलों से यूपी की सियासत का केंद्र बिंदू लखनऊ के राजभवन तक सफर शाम होते-होते तय कर लेगी। जहां नई सरकार के मुखिया का राजतिलक होगा और इसके साथ ही लोकतंत्र के महापर्व को मुकम्मल घोषित कर दिया जाएगा। लेकिन इसके पहले बुधवार की रात को विभिन्न दलों से चुनाव लड़ने वाले प्रत्याशी हारने के डर व जीत के उम्मीद के बीच गजब के टेंशन को झेलते हुए नजर आए। सूर्य की किरणें किसी एक के सपने को साकार करेगी, वहीं कईयों की उम्मीदें टूट जाएगी। फिलहाल अबकी बार जिलों में बने मतगणना स्थल किसी तीरथ से कम नहीं है। जैसा कि ईवीएम विवाद के बाद पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने अपने बयान में कही है। फिलहाल हार-जीत का टेंशन सर्वदलीय है और सभी को है, जो रात गहराने के साथ ही तेजी से बढ़ता रहा।
मतदान के बाद अमूमन राजनीतिक सरगर्मी व जोश काफी हद तक कम पड़ जाता है, लेकिन मतदान के ठीक बाद आए अप्रत्याशित एग्जिट पोल ने सूबे में अगली सत्ता का दावा कर रही सपा व उसके सिपाहियों के नींद उड़ा कर रख दिया। इसका टेंशन इतना जबरदस्त रहा कि कईयों को पूरी रात नींद नहीं आयी, वहीं पूरा का पूरा दिन अमंगलकारी रहा। शाम होते-होते एक के बाद एक ईवीएम चोरी के कई ऐसे प्रकरण आए, जिसने तनावग्रस्त सपाइयों को लड़ने व तटस्थ रहने का एक नया उद्देश्य दे दिया। फिलहाल सपाईयों ने मंगलवार की रात व बुधवार का पूरा का पूरा दिन ईवीएम की सुरक्षा व सतर्कता में कब बीता दिया। इसका अंदाजा उन्हें खुद नहीं चल सका। हालात ऐसे रहे कि एक तरफ जहां सपाई सतर्क व सजग नजर आया। वहीं जिला प्रशासन की भी खूब फजीहत हुई। अन्य जिलों में जहां कलेक्टर तक के वाहन चेक कर लिए गए। वहीं चंदौली नवीन मंडी में भी सपाइयों ने प्रशासन पर अविश्वास के कारण गाड़ियों को मतगणना स्थल के अंदर नहीं ले जाने का आग्रह के साथ ही डिमांड तक कर डाला। देखा जाए तो प्रशासनिक अमले की छोटी सी चूक के कारण सपाइयों के अंदर उनके प्रति अविश्वास की एक ऐसी बड़ी खायी पैदा हो गयी है, जिसे पाट पाना शायद थोड़ा दुरूह होगा। फिलहाल मतगणना स्थल पर सुरक्षा बलों के साथ सपाई पहरा दे रहे हैं। लेकिन दूसरी तरफ चुनाव लड़ रहे प्रत्याशी मतगणना की तैयारियों के बीच हार के डर और जीत की उम्मीद के टेंशन को झेल रहे हैं। प्रत्याशी चाहे किसी भी दल का हो, जिन्होंने मजबूती के साथ चुनाव लड़ा है वह इस टेंशन के बीच ही बुधवार की पूरी रात गुजारते नजर आए। दूसरी ओर उनके समर्थक भी पूरी रात हार-जीत की चर्चाओं के बीच समय काटने नजर आए। फिलहाल जीत के सेहरा किसके सिर बंधेगा यह आने वाला गुरुवार का दिन तय करेगा। टेंशन भरे इस वक्त में जनता भी उत्सुकता व उहापोह के बीच यह सवाल करते हुए सुने गए कि आखिर सैयदराजा का अगला विधायक कौन हो रहा? साथ ही हर कोई इस सवाल का जवाब जानने को आतुर व बेताब नजर आया। देखा जाए तो इन तमाम सवालों के जवाब, उत्सुकता, उम्मीद व डर पर मतगणना के बाद अंतिम रिजल्ट आते ही स्वतः विराम लग जाएगा। यही वजह है कि सभी लोग मतगणना के नतीजे जानने को बेहतद उत्साहित व उत्सुक नजर आ रहे हैं।

Related Articles

Election - 2024

Latest Articles

You cannot copy content of this page

Verified by MonsterInsights