कृषि विभाग की मानें तो जनपद में अभी तक लक्ष्य नहीं हुआ निर्धारित
Young Writer, चंदौली। किसानों की स्थिति को सुधारने और उनको आर्थिक सुरक्षा देने के लिए केंद्र सरकार कई योजनाओं को चला रही है। प्रधानमंत्री किसान ट्रैक्टर योजना केंद्र सरकार की एक महत्वाकांक्षी योजना है। इस योजना के अंतर्गत किसानों को ट्रैक्टर खरीदने पर सरकार द्वारा 20 से 50 प्रतिशत तक की सब्सिडी दी जा रही है। विभागीय अधिकारियों की मानें तो जनपद में इस योजना के तहत अभी लक्ष्य निर्धारित नहीं किया गया।
PM Kisan Tractor Yojana: आज के इस दौर में कृषि उपकरणों की कीमतों में काफी इजाफा हुआ है। कृषि उपकरणों की कीमतों में वृद्धि होने से किसानों के लिए उन्हें खरीदना काफी मुश्किल हो गया है। ऐसे में इसका सीधा असर कृषि पैदावार पर पड़ रहा है। खेती करने के लिए ट्रैक्टर काफी जरूरी उपकरण है। जुताई से लेकर दूसरे कई कामों में इसका इस्तेमाल होता है। ऐसे में सरकार द्वारा ट्रैक्टर खरीद पर दी जाने वाली सब्सिडी किसानों के लिए उपहार से कम नहीं है। पीएम किसान ट्रैक्टर योजना के तहत किसान ट्रैक्टर खरीदने पर मिल रही सब्सिडी का लाभ उठा सकते हैं, लेकिन अभी सरकार की ओर से लक्ष्य का निर्धारण नहीं हुआ, न ही अभी कोई शासनादेश इसके बाबत आया है। इस योजना के अंतर्गत ट्रैक्टर खरीदते समय आधा पैसा किसानों को देना होगा। वहीं आधा पैसा सरकार देगी। केंद्र सरकार के अलावा कई राज्य सरकारें भी किसानों को ट्रैक्टर खरीदते समय 20 से 50 प्रतिशत तक सब्सिडी मुहैया करा रही हैं। अगर आप खेती करने के लिए ट्रैक्टर खरीदने की योजना बना रहे हैं और सरकार की इस योजना का लाभ लेना चाहते हैं। ऐसे में पीएम किसान ट्रैक्टर योजना के अंतर्गत आवेदन करने के लिए आपको नजदीकी कॉमन सर्विस सेंटर में जाना होगा। अगर किसान पीएम किसान ट्रैक्टर योजना के अंतर्गत सब्सिडी का लाभ उठाना चाहते हैं, तो इसके लिए आपके पास कुछ दस्तावेजों का होना जरूरी है।
PM Kisan Tractor Yojana में आवेदन करते समय आपको आधार कार्ड, जमीन के कागजात, बैंक डिटेल्स, पासपोर्ट साइज फोटो आदी चीजों की जरूरत होगी। कृषि उपनिदेशक विजेंद्र कुमार ने बताया कि शासन की ओर से किसानों के लिए सब्सिडी सरकार की ओर से अभी जारी नहीं की जा रही ह। जैसे ही जारी होगी किसानों को कृषि यंत्रों व अन्य सामग्रियों पर मिलने वाले सब्सिडी को प्रदान करा दिया जाएगा।