Young Writer, धीना। धीना थाना अंतर्गत रैथा ग्रामसभा में निर्माणाधीन अग्नि शमन केंद्र के न निर्माण के लिए सीमेंट लेकर जा रही पिकअप मंगलवार की देर शाम रैथा गाँव के पास मुड़ते समय पलट गयी। इस दुर्घटना में खलासी घायल हो गया।
धीना थाना क्षेत्र के रैथा गाँव में नवनिर्माण अग्नि शमन केंद्र हेतु रामनगर से सीमेंट लोडकर पिकअप यूपी 65 सीटी 4180 रैथा गांव से गोपालपुर लिंक रोड से अग्नि शमन केंद्र रैथा को बनी कच्ची रोड पर मुड़ रहा था। बारिश के कारण हुई दलदल की वजह से पिकअप का पिछला बांया चक्का धंस गया, जिससे पिकअप अनियंत्रित होकर बांये तरफ पलट गयी। इस दुर्घटना में चालक राजेश यादव 22वर्ष व खलासी नरसिंह 19वर्ष दब गये। घटना के बाद मौके पर ग्रामीणों और अग्नि शमन केंद्र पर तैनात पुलिस कर्मियों ने पिकअप से चालक व खलासी को बाहर निकाला जिसमें खलासी नरसिंह को दाहिने हाथ में चोट आयी। घायलों को समीप के अस्पताल में इलाज कराया गया।