Young Writer, Chandauli News: छोटे बड़े व्यापारी अपना GST पंजीकरण करा लें, जिससे उन्हें शासन से मिलने वाली योजनाओं का लाभ मिल सके। उक्त बातें एडिशनल कमिश्नर एसआईबी मिथिलेश कुमार शुक्ला ने स्थानीय जीटी रोड स्थित अग्रवाल सेवा संस्थान में माल एवं सेवा कर के अंतर्गत पंजीयन हेतु विशेष जागरूकता अभियान एवं व्यापारिक समस्या के समाधान हेतु आयोजित मेगा सेमिनार में कही।
उन्होंने कहा कि वर्तमान समय में व्यापारियों के लिए जीएसटी में रजिस्ट्रेशन की बहुत सुविधाएं मिल गई है अब कोई व्यक्ति ऑनलाइन इस सेवा का उपयोग उपयोग कर सकता है। अब किसी भी व्यापारी को कार्यालय आने की जरूरत नहीं है। व्यापारियों की समस्याओं के समाधान के लिए विभाग सदैव तत्पर रहता है। ज्वाइंट कमिश्नर अमित कुमार पाठक ने कहा कि GST को लागू हुए 5 वर्ष हो गए हैं जबकि इसके बावजूद भी हमारे जनपद में रजिस्टर्ड व्यापारियों की संख्या बहुत ही कम है। ज्वाइंट कमिश्नर अनिल कुमार ने कहा कि जीएसटी रजिस्टर्ड होने पर व्यापारी को किसी भी दुर्घटना में उसके परिवार को दस रुपए तक की सुविधाएं मिलती है। कहा कि व्यापार बढ़ेगा तो आपका इनकम भी बढ़ेगा और जब इनकम बढ़ेगा तो सरकार की आय बढ़ेगी और उस आय से देश का विकास होगा। इसलिए सभी छोटे बड़े व्यापारियों को जीएसटी में रजिस्ट्रेशन करा लेना चाहिए। सेमिनार में पूर्व चेयरमैन राजकुमार जयसवाल, मंसूर आलम, चंदेश्वर जायसवाल, लक्ष्मीकांत जायसवाल ने व्यापारियों की समस्याओं से विभागीय अधिकारियों को अवगत कराया। अधिकारियों ने आश्वासन दिया कि व्यापारियों के किसी भी समस्या के लिए विभाग सदैव तत्पर रहेगा। इस मौके पर एडीशनल कमिश्नर प्रवीण कुमार, मनोज मिश्रा, केके गुप्ता, अमित पाठक, रमेश कुमार, शशि प्रकाश, अरुण मिश्रा, हरिओम शरण श्रीवास्तव, प्रदीप कुमार, कैलाश जायसवाल, मनोज केसरी, इंद्रदेव गुप्ता, अवतार सिंह, इरशाद अहमद आदि लोग उपस्थित रहे।