चेतावनीः मांगें पूरी नहीं होने पर आंदोलन करेंगे चंदौली के रोजगार सेवक

चंदौली ब्लाक में बीडीओ तारकेश्वर तिवारी को ज्ञापन देते रोजगार सेवक।
चंदौली ब्लाक में बीडीओ तारकेश्वर तिवारी को ज्ञापन देते रोजगार सेवक।

Young Writer, चंदौली। उत्तर प्रदेश ग्राम रोजगार सेवक संघ ब्लाक चंदौली के ग्राम रोजगार सेवकों ने शुक्रवार मुख्यमंत्री के नाम संबोधित 10 सूत्रीय ज्ञापन खंड विकास अधिकारी सदर तारकेश्वर तिवारी को सौंपा।
इस ब्लाक अध्यक्ष पवन गुप्ता ने बताया कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने लखनऊ के डिफेन्स एक्स्पो ग्राउण्ड में आयोजित समारोह में घोषित सुविधाओं को प्रदान किए जाने की मांग की। कहा कि सुविधाओं में विशेषतः मानव संसाधन नीति बनाने तथा विगत कई वर्षों से ईपीएफ की जा रही कटौती को संबंधित कार्मिकों के खाते में जमा न किए जाने पर रोष व्यक्त किया। साथ ही शीघ्र समुचित कार्यवाही न होने पर आंदोलन की चेतावनी दी। रवि प्रकाश पांडेय ने रोजगार सेवकों के हितों को ध्यान में रखते हुए मांगों पर गंभीरतापूर्वक विचार करते हुए उसे पूरा किए जाने की आवश्यकता जताई। कहा कि रोजगार सेवक ग्राम पंचायतों के विकास में अहम भूमिका अदा कर रहे है। ऐसे में हम सभी की उपेक्षा ठीक नहीं है। इस अवसर पर आलोक सिंह, प्रमोद, सलीम, रजनीश, श्री प्रताप, योगेंद्र, शमशेर, असलम, अंजुला, सरिता, रूबी सिंह, अरविंद, श्रवण, अभिलेन्दु, गायत्री, राकेश, रफीक आदि उपस्थित रहे।