चंदौली संदिग्ध परिस्थिति में महिला ने लगाई फाँसी, जांच में जुटी पुलिस


चकिया।कोतवाली क्षेत्र के शिकारगंज चौकी अंतर्गत शहामतपुर गांव में सोमवार की देर रात एक 21 वर्षीय महिला ने कमरे के अंदर रस्सी के सहारे फांसी लगाकर अपनी ई लीला समाप्त कर ली इससे परिजनों में हड़कंप मच गया। ग्रामीणों की सूचना पर पहुची पुलिस ने महिला के शव को कब्जे कर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया और आगे की कार्यवाई में जुट गई।

बताते हैं कि सोनभद्र जनपद निवासी पिंकी मौर्या 21 वर्ष की शादी विगत दो साल पहले शहामतपुर गांव निवासी रंजीत मौर्य से हुई थी । सोमवार की रात घर के सभी सदस्य खाना खाकर सोने चले गए। इसी दौरान पिंकी ने घर के ही कमरे में रस्सी के सहारे फांसी लगा ली । सुबह काफी देर होने के बाद परिजनों में दरवाजा खुलवाया तो अंदर से कोई जवाब नही मिला अनहोनी की आसंका जताते हुए परिजनों ने खिड़की के सहारे देखा तो पिंकी रस्सी के सहारे लटक रही थी। घटना को देख परिजनों में कोहराम मच गया । आप पास के लोगो ने तत्काल घटना की जानकारी पुलिस को सूचना दी । मौके पर पहुचे शिकारगंज चौकी प्रभारी प्रशांत सिंह ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया ।
इस दौरान उन्होंने बताया कि मामल संदिग्ध है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।