चंदौली। सदर कोतवाली क्षेत्र के इलिया मोड़ के समीप बुधवार को चेकिंग के दौरान सदर कोतवाली पुलिस व क्राइम ब्रांच की संयुक्त टीम ने एक डीसीएम शराब के साथ तस्कर को धर दबोचा औऱ उसको गिरफ्तार कर कोतवाली ले आयी। इसका खुलासा देर शाम संयुक्त रूप से सदर कोतवाली पुलिस व क्राइम ब्रांच ने किया।


शराब तस्कर हरियाणा से शराब लेकर बिहार जा रहा था। जैसे ही इलिया मोड़ के समीप पहुचा की मुखबिर की सूचना पर क्राईम ब्रांच की टीम व चंदौली पुलिस ने नेशनल हाईवे पर घेरे बंदी कर ट्रक के शराब तस्कर को धर दबोचा और तलासी के दौरान पुलिस ने डीसीएम में लदे 365 पेटी इम्पीरियल ब्यू शराब बरामद किया। जिसकी कीमत 65 लाख बतायी जा रही है। पुलिस ने मय वाहन शराब तस्कर को गिरफ्तार कर कोतवाली ले आयी। दबिश टीम में सदर कोतवाल संतोष सिंह,अजित कुमार सिंह, सतेंद्र विक्रम, सहिपाल यादव,राणा प्रताप सिंह, अखंड प्रताप सिंह,अमर चंद्र मौजूद रहे।