नाराज अधिवक्ताओं एसडीएम व प्रशासन पर साधा निशाना
Young Writer, चंदौली। डिस्ट्रिक्ट डेमोक्रेटिक बार एसोसिएशन की बैठक गुरुवार को कचहरी परिसर स्थित बार सभागार में हुई। इस दौरान कचहरी कैम्पस व कचहरी के सामने सड़क की पटरी व बड़ी पुलिया में व्याप्त गंदगी व जलजमाव की समस्या को लेकर चर्चा की गई। अध्यक्ष संतोष कुमार सिंह ने कहा कि इस वक्त तमाम संक्रामक बीमारियां तेजी से फैल रही है। बावजूद इसके कचहरी परिसर व उसके आसपास समुचित साफ-सफाई का बंदोबस्त नहीं किया जा रहा है।
उन्होंने बड़ी पुलिया में जलजमाव के साथ ही गंदगी लगी हुई है जिस कारण आम राहगीरों के साथ वादकारियों, अधिवक्ताओं व न्यायालय व यातायात व्यवस्था को संभालने में लगे सुरक्षा कर्मियों को दिक्कतें हो रही है। यदि गंदगी व जलजमाव की समस्या को दूर नहीं किया गया तो कभी भी संक्रामक रोग कचहरी परिसर में फैल सकता है, जिसे लेकर अधिवक्ता साथी चिंतित है। कहा कि जिला प्रशासन व जिम्मेदार अधिकारियों को सरकार के स्वच्छ भारत मिशन के उद्देश्यों को दृष्टिगत रहते हुए स्वच्छ चंदौली, स्वस्थ चंदौली की मुहिम को सफल बनाने में अपना योगदान देने की जरूरत है, जिसमें जिम्मेदार अधिकारी व कर्मचारी अभी तक विफल साबित हो रहे हैं। बताया कि इस प्रकरण को लेकर एसडीएम सदर से पहले भी मुलाकात की गयी थी, लेकिन उनके स्तर से लगातार समस्या की अनदेखी की जा रही है। महामंत्री शमशुद्दीन ने कहा कि यदि दो दिन के अंदर समस्या का समाधान नहीं किया गया तो अधिवक्ता सड़क पर उतरने को विवश होंगे। इस अवसर पर राजेंद्र प्रसाद, विद्याचरण सिंह, मुहम्मद अकरम, संतोष सिंह, हजारी सिंह, राकेश रत्न तिवारी, सुल्तान अहमद, जयप्रकाश, अभिनव आनन्द सिंह, योगेश सिंह आदि उपस्थित रहे।