चंदौली ।नौगढ़ थाना क्षेत्र के चिरवाटांड़ जंगल में बुधवार की रात जमीनी विवाद को लेकर 56 वर्षीय वृद्ध की लाठी डंडे से पीट कर हत्या कर दी गई। ग्रामीणों से सूचना पाकर घटनास्थल पर पहुंची नौगढ़ पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर आगे की कार्रवाई में जुट गई है।
बताते है कि कर्मा बांध गांव निवासी रामकेवल चौहान 65 वर्ष चिरवाटांड़ खसरा जंगल में झोपड़ी बनाकर जंगल की जमीन पर वर्षों से खेती करते थे। उसी जंगल की जमीन को लेकर उनके भाई राम भजन के बीच हमेशा कहासुनी होती रहती थी। बुधवार को राम केवल की भैंस खेत में चले जाने से रामकेवल और उनके भाई राम भजन के पुत्र राजू चौहान से कहासुनी होने लगी। देखते ही देखते कहासुनी मारपीट में तब्दील हो गई। घटना में भतीजे राजू चौहान और उसके साथियों ने दाहिने हांथ के विकलांग रामकेवल चौहान की लाठी डंडे से पीट कर हत्या कर दी और मौके से फरार हो गए।
घटना की सूचना मिलते ही नौगढ़ थानाध्यक्ष दीनदयाल पांडेय पुलिस टीम के साथ तत्काल मौके पर पहुंच गए और शव को कब्जे में ले लिया। वही रामकेवल की मौत से परिजनों में कोहराम मच गया लोगो का रो रो कर बुरा हाल है।
इस बाबत थानाध्यक्ष दीनदयाल पांडेय ने बताया कि मृतक के शव को कब्जे में ले लिया गया है। इस घटना में रामकेवल के पुत्र मंगल तहरीर दिया है।दो लोगो के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कर लिया गया है ।शव को पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दीया गया है।