सैयदराजा। थाना क्षेत्र के नौबतपुर नेशनल हाइवे पर गुरुवार को चेकिंग के दौरान सैयदराजा पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर एक ट्रक शराब के साथ तस्कर को धर दबोचा और उसको गिरफ्तार कर थाने ले आयी। जिसका खुलासा थानाध्यक्ष शेषधऱ पांडेय ने थाना परिसर में किया।
बताया कि शराब तस्कर हरियाणा से शराब लेकर बिहार जा रहा था। तभी मुखबिर से सूचना मिली कि तस्कर यूपी बॉर्डर पार करने वाला है। पुलिस ने तत्काल जीएसटी सचल दल व आबकारी पुलिस टीम के साथ मयसेल टैक्स यार्ड नौबतपुर हाइवे पर घेरे बंदी कर शराब तस्कर को धर दबोचा। जिसके पास से 450 पेटी अंग्रेजी शराब जिसकी 80 लाख बतायी जा रही है। पुलिस ने वाहन चालक राजेश व उसके मालिक पर मुकदमा पंजीकृत कर गैंगस्टर की कार्यवाई कर रही है। पुलिस टीम में जीएसटी सचल दल असिस्टेन्ट कमीश्नर अजय कुमार पाण्डेय राज्य कर अधिकारी विवेकमणि तिवारी निरीक्षक संजय कुमार सिंह आबकारी निरीक्षक शरद कमार आबकारी निरीक्षक उमेश द्विवेदी आबकारी निरीक्षक जय प्रकाश पाण्डेय उ.नि. जमीलुद्दीन खाँन सुनील कन्हौजिया फुरकान अरुणेश चौधरी आदि मौजूद रहे।