Crime: कंदवा में एक ही रात कई स्थानों पर हुई चोरी की वारदात

चोरी

Young Writer, चंदौली। कंदवा थाना क्षेत्र के रामपुर चौकी से सटे बरहनी गांव में आए दिन चोरी की घटनाएं हो रही है, जिससे लोग खौफजदा हैं। वही पुलिस चोरों को पकड़ नहीं पा रही है। बुधवार की रात में चार अलग-अलग लोगों के मशीन पंप पर बने कमरे का ताला तोड़कर चोरी की घटना को चोरों ने अंजाम दिया। 

भुक्तभोगियों की सूचना पर गुरुवार की सुबह मौके पर पहुंची स्थानीय पुलिस द्वारा स्थलीय निरीक्षण कर जल्द ही चोरी के खुलासा का आश्वासन दिया गया। बरहनी गांव निवासी नवनीत सिंह, ऋषभ सिंह, बिंटेस सिंह, बंटी तिवारी का मशीन पंप बरहनी गांव के दक्षिण तरफ बरहनी परसियां मार्ग के किनारे है। बुधवार की रात अज्ञात चोरों द्वारा नवनीत सिंह के मशीन पंप पर जहां ताला तोड़कर खेती किसानी में प्रयुक्त होने वाला पाइप चोरी कर लिया गया वहीं पास में ऋषभ सिंह के यहां चारा मशीन खोलकर ले जाने का असफल प्रयास किया गया था। हालांकि ऋषभ सिंह की मानें तो उनके यहां यह चोरी की तीसरी वारदात है। मशीन पंप पर रखा चावल चोर चुरा ले गए थे। यहां से कुछ दूरी स्थित विंटेज सिंह के यहां ताला तोड़कर मशीन पंप पर रखा उर्वरक चोर चुरा ले गए हैं, वहीं बंटी तिवारी का भी कुदाल फावड़ा सहित अन्य खेती गृहस्थी का सामान गायब हो चुका है। बरहनी गांव के ही हलचल सिंह, संजय सिंह के यहां भी पूर्व मे चोर चोरी को अंजाम दे चुके हैं। सूचना बावजूद चोर पुलिस की पकड़ से दूर हैं। कंदवा थाना प्रभारी राजेश सरोज का कहना है कि मामला संज्ञान में आया है जल्द ही चोरी के खुलासा का प्रयास रहेगा।