मामूली विवाद को लेकर दो छात्रो में मारपीट,एक छात्र ने दूसरे छात्र के चाचा के ऊपर चाकू से किया ताबड़तोड़ हमला हालत गंभीर


बबुरी। थाना क्षेत्र के अशोक इंटर कॉलेज के बाहर बुधवार को दो छात्रों मे किसी बात को लेकर मारपीट हो गई। सुलह समझौता करने गए एक छात्र के चाचा के ऊपर दूसरे छात्र ने चाकू से हमला कर दिया। घटना से आस पास के लोगो मे हड़कंप मच गया। वही घायल सड़क पर गिरकर लहूलुहान हो गया। मौके पर जुटे आस पास के लोगो ने तत्काल घायल को जिला अस्पताल में भर्ती कराया जहा चिकित्सकों ने हालत चिंताजनक देख ट्रामा सेंटर के लिए रेफर कर दिया।
दरअसल अशोक इंटर कॉलेज में पढ़ने वाले दो छात्रों के बीच पिछले कई दिनों से किसी बात को लेकर विवाद चल रहा था। बुधवार को अशोक इंटर कॉलेज के बाहर दोनों छात्र आपस में मारपीट करने लगे वहीं परिजनों को सूचना मिली तो एक छात्र के चाचा ने सुलह समझौता कराने अशोक इंटर कॉलेज के पास पहुंच गए। तभी दूसरे छात्र ने गुस्से में आकर उसके चाचा के ऊपर चाकू से ताबड़तोड़ हमला कर दिया। घटना उनके के शरीर पर दर्जनभर जगह चोटे आयी इससे वो सड़क पर गिर कर लहूलुहान हो गए। मौके पर जुटी आसपास के लोगों ने तत्काल उनको जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया जहां चिकित्सकों ने उनकी हालत चिंताजनक के ट्रामा सेंटर के लिए रेफर कर दिया वहीं दूसरी ओर मामले को लेकर बबुरी पुलिस छानबीन में जुट गई है।