तीरंदाजी में नरायनपुर के इंद्र कुमार ने कांस्य पर साधा निशाना

कांस्य पदक के साथ इंद्र कुमार।
कांस्य पदक के साथ इंद्र कुमार।

उत्तराखंड के हरिद्वार में आयोजित राष्ट्रीय प्रतियोगिता में मिली सफलता

Young Writer, चंदौली। धान के साथ-साथ चंदौली में खेल प्रतिभाओं की फसल खूब लहलहा रही है। ग्रामीण इलाके में पले-बढ़े खिलाड़ी आज प्रांतीय, राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर अपने हूनर का लोहा मनवा रहे हैं। ऐसे ही एक खिलाड़ी हैं नरायनपुर गांव के तीरंदाज इंद्र कुमार। जी हां! चंदौली के एकलव्य इंद्र कुमार आर्थिक तंगी व संसाधनों के अभाव के बावजूद उत्तराखंड के हरिद्वार में आयोजित ओपन सीनियर राष्ट्रीय तीरंदाजी प्रतियोगिता में उम्दा खेल का प्रदर्शन करते हुए कांस्य पदक जीत कर प्रदेश व जिले का नाम रौशन किया है उसकी इस सफलता से परिवार समेत पूरा गांव गदगद है।
तीरंदाजी संघ हरिद्वार की ओर से उत्तराखंड के हरिद्वार में राष्ट्रीय तीरंदाजी चैम्पियनशीप प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसमें देश भर के तीरंदाजों ने प्रतिभाग किया। इसमें चंदौली जनपद के ग्राम पंचायत नारायनपुर के बुझारत की मड़ई मौजा निवासी सुदर्शन यादव के पुत्र इंद्र कुमार ने प्रतिभाग किया और लक्ष्य पर निशाना साधकर कांस्य पदक प्राप्त करने में सफल रहे। उनकी जीत कई मायनों में अहम एवं महत्वपूर्ण है। क्योंकि संसाधनों व धनाभाव के कारण वह नियमित अभ्यास व उचित प्रशिक्षण नहीं मिला पाता है। बावजूद इसके उन्होंने तीरंदाजी के प्रति अपने हुनूर और हौसले को कभी कम नहीं होने दिया और उन्हें जब भी जितना सीखने को मिला पूरी शिद्दत के साथ उन्होंने तीरंदाजी की एक-एक बारीकियों को सीखते चले आ रहे हैं। उनकी सफलता पर जिला पंचायत सदस्य रमेश यादव ने खुशी जाहिर करते हुए टेलीफोनिक बातचीत के दौरान बधाई दी। कहा कि गांव के नौजवान पढ़ाई-लिखाई के साथ खेलकूद के क्षेत्र में अपनी प्रतिभा के बूते अपनी मिट्टी और अपने परिवार का मान और नाम दोनों रौशन करते चले आ रहे हैं।