चंदौली मेरी मातृभूति, अधिवक्ता समाज मेरा परिवारः झन्मेजय सिंह

डिस्ट्रिक्ट डेमोक्रेटिक बार एसोसिएशन सभागार में झन्मेजय सिंह को सम्मानित करते अधिवक्ता।
डिस्ट्रिक्ट डेमोक्रेटिक बार एसोसिएशन सभागार में झन्मेजय सिंह को सम्मानित करते अधिवक्ता।

करणी सेना के प्रदेश उपाध्यक्ष झन्मेजय सिंह का कचहरी में हुआ स्वागत-सम्मान

Young Writer, चंदौली। डिस्ट्रिक्ट डेमोक्रेटिक बार एसोसिएशन की ओर से सभागार में बुधवार को स्वागत एवं सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। इस दौरान एसोसिएशन ने पूर्व महामंत्री झन्मेजय सिंह को राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना का प्रदेश उपाध्यक्ष बनाए जाने पर खुशी जाहिर की गयी। साथ ही माल्यार्पण कर उनका जोरदार स्वागत किया गया। साथ ही झन्मेजय सिंह ने करणी सेना की अगुवाई में जिले की प्रमुख समस्या के निदान के लिए कंधे से कंधा मिलाकर चलने का आवश्यकता जताई। 

इस दौरान पूर्व अध्यक्ष अनिल कुमार सिंह ने कहा कि अधिवक्ता झन्मेजय सिंह क्रांतिकारी साथी है, जिन्होंने चंदौली जिले के विकास के लिए अभूतपूर्व योगदान देने का काम किया है। अपने अथक प्रयासों व संघर्षों से उन्होंने जनपद न्यायालय निर्माण सहित जनहित से जुड़े अन्य मुद्दों पर आंदोलनों को गति दी और उसे सफल बनाया। तमाम अनैतिक ताकतों के दबाव में कभी नहीं झूके और युवा अधिवक्ताओं के साथ व सहयोग से अधिवक्ता एकता की ताकत को जनपद पटल पर प्रदर्शित किया। उनकी यह उन्नति उनके व्यक्तित्व व संघर्षों का प्रतिफल है, जिससे आज हम सभी गदगद हैं। करणी सेना के प्रदेश उपाध्यक्ष झन्मेजय सिंह ने कहा कि चंदौली हम सभी का मातृ भूमि और चंदौली कचहरी मेरा परिवार है। अपनी मातृ भूति के मान व मर्यादा को बचाए व बनाए रखने के लिए अंतिम सांस तक संघर्ष किया जाएगा। कहा कि संघर्ष की बदौलत अधिवक्ता साथियों के साथ बहुत कुछ दिलाया गया है लेकिन अभी बहुत कुछ चंदौली को दिलाया जाना है, जिसके लिए करणी और अधिवक्ता समाज मिलकर चंदौली के विकास को गति देने का काम करेंगे और जरूरत पड़ी तो आंदोलन का रूख अख्तियार किया जाएगा। उन्होंने चंदौली के युवा कार्यकर्ताओं के संघर्षों को सराहते हुए उन्हें क्रांतिकारी करार दिया। इस अवसर पर अध्यक्ष संतोष कुमार सिंह, महामंत्री झन्मेजय सिंह, पूर्व अध्यक्ष विद्याचरण सिंह, राजेंद्र प्रसाद पाठक, सुल्तान अहमद, धनंजय सिंह, योगेश सिंह लड्डू, जेपी सिंह, अभिनव आनंद सिंह, हिटलर सिंह, अमित सिंह दद्दू, श्याम बहादुर सिंह आदि उपस्थित रहे।