9 C
New York
Friday, March 29, 2024

Buy now

मालगाड़ी डिरेलः 9 यात्री ट्रेने रद्द‚ 17 यात्री ट्रेने दूसरे रास्ते रवाना

- Advertisement -

Young Writer, डीडीयू नगर। हावड़ा-दिल्ली रेल रूट के पंडित दीनदयाल उपाध्याय मंडल क्षेत्र के कुम्हउ स्टेशन के पास मालगाड़ी डिरेलमेंट होने से अप और डाउन दोनों रूट बाधित हो चुका है दर्जनों ट्रेनें जहां की तहां खड़ी हो गई हैं, जिससे यात्रियों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है हाथी की खबर होने पर रेल अधिकारियों में हड़कंप मच गया। आनन-फानन में सभी रेल अधिकारी मौके पर पहुंचे व रेल रूट खाली कराने में जुट गए हैं।
बताते दे कि पंडित दीनदयाल उपाध्याय मंडल के कुमाऊं स्टेशन के समीप बुधवार की सुबह करीब 06ः30 बजे अचानक मालगाड़ी डिरेल हो गई। इस दौरान मालगाड़ी के 20 वैगन अप और डाउन पटरियों पर पलट गया। वहीं बैगन के जोरदार टक्कर से ओएचई तार भी क्षतिग्रस्त हो गया। घटना की सूचना मिलते ही डीडीयू मंडल के तमाम रेलवे अधिकारी मौके पर पहुंचकर मालगाड़ी को पटरी से हटाकर रूट को जल्द से जल्द खाली कराने में जुट गए हैं।
मालगाड़ी डिरेलमेंट होने के बाद आप और डाउन रेल रूट पूर्ण रूप से ठप हो गया है। दर्जनों ट्रेनें जहां की तहां खड़ी हो गई हैं। जिसके कारण ट्रेन में सफर करने वाले यात्रियों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। पंडित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन पर मौजूद यात्रि परेशान हैं। वो लगातार रेलवे इंक्वायरी पर जाकर अपने ट्रेन का स्टेटस पूछ रहे हैं। मालगाड़ी के डिरेलमेंट होने पर ट्रेनों का परिचालन प्रभावित हुआ। इस दौरान कई ट्रेनों को रद्द करना पड़ा वहीं कई ट्रेनों के मार्ग में परिवर्तन करना पड़ा, जिसकी वजह से रेल यात्री काफी परेशान नजर आए। रेल यात्रियों को सही जानकारी देने के लिए आरपीएफ व आरपीएफ कि मेरी सहेली टीम ने महिला यात्रियों की मदद की। इस दौरान आरपीएफ की तरफ से लगातार यात्रियों को बताया जा रहा था कि गया जाने वाली ट्रेनों का मार्ग परिवर्तित किया गया है व यात्रियों की हर संभव मदद भी की जा रही थी। इस दौरान आरपीएफ इंस्पेक्टर संजीव कुमार ने बताया कि ट्रेन डिरेलमेंट होने की वजह से यात्रियों को परेशानी हो रही थी जिसको देखते हुए आरपीएफ की टीम ने यात्रियों की मदद की व उन्हें सही जानकारी दी जा रही थीं। डीडीयू जंक्शन-गया रेलखंड के कुम्हऊ स्टेशन पर मालगाड़ी के 20 वैगन के अवपथन के कारण ट्रेन का निरस्त किया गया है। डीडीयू मंडल से चलने वाली पांच ट्रेनों को रद्द किया गया है।
रद्द की गई ट्रेनें—
12397 गया-नई दिल्ली महाबोधि एक्सप्रेस।
03691 गया-डेहरी ऑन सोन स्पेशल।
03692 डेहरी ऑन सोन-गया स्पेशल।
03693 डेहरी ऑन सोन-पंडित दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन स्पेशल।
03694 पंडित दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन डेहरी ऑन सोन स्पेशल।
03383 गया डीडीयू पैसेंजर स्पेशल
13240 पटना भभुआ रोड इंटरसिटी एक्सप्रेस
12398 नई दिल्ली गया महाबोधी एक्सप्रेस
14224 वाराणसी राजगीर बुद्धपूर्णिमा एक्सप्रेस

परिवर्तित मार्ग से चलने वाली ट्रेनें—-
12311 हावड़ा कालका मेल
13009 हावड़ा योग नगरी ऋषिकेश एक्सप्रेस
12987 सियालदह अजमेर एक्सप्रेस
12044 आनंद विहार हल्दिया एक्सप्रेस
12801 पूरी नई दिल्ली पुरुषोत्तम एक्सप्रेस
12381 हावड़ा नई दिल्ली पूर्वा एक्सप्रेस
18612 बनारस रांची इंटरसिटी एक्सप्रेस
13010 योग नगरी हावड़ा ऋषिकेश एक्सप्रेस
12308 जोधपुर हावड़ा एक्सप्रेस
12816 आनंद विहार पुरी नंदनकानन एक्सप्रेस
12826 आनंद विहार रांची एक्सप्रेस
12319 कोलकाता आगरा कैंट एक्सप्रेस
13151 कोलकाता जम्मू तवी एक्सप्रेस
13152 जम्मू तवी कोलकाता एक्सप्रेस
12382 नई दिल्ली हावड़ा पूर्वा एक्सप्रेस
12802 नई दिल्ली पुरी पुरुषोत्तम एक्सप्रेस
12350 हमसफर एक्सप्रेस

Related Articles

Stay Connected

0FansLike
3,912FollowersFollow
0SubscribersSubscribe

Latest Articles

You cannot copy content of this page

Verified by MonsterInsights