चंदौली पुलिस ने बाइक सवार तस्कर को किया गिरफ्तार, 50 लाख का हीरोइन किया बरामद


चंदौली। धिना पुलिस व क्राईम ब्रांच की संयुक्त टीम ने बुधवार की देर रात दो बाइक सवार हीरोइन तस्कर को धर दबोचा और उसको गिरफ्तार कर थाने ले आयी। उक्त मामले का खुलासा गुरुवार को पुलिस अधीक्षक अंकुर अग्रवाल ने पुलिस लाइन में किया।
बताया कि धीना पुलिस व स्वाट टीम द्वारा रात्रि में धीना अमड़ा मार्ग पर कपसिया तिराहा के पास चैकिंग अभियान चला रही थी। तभी मुखबीर से सूचना मिली कि एक बाइक पर दो युवक कुछ ही देर में अमड़ा की तरफ से आने वाले हैं। जो सैदपुर गाजीपुर जायेगे दोनो हेरोइन के तस्कर है। उनके पास भारी मात्रा में हेरोइन है। पुलिस ने तत्काल घेरे बंदी कर दिया। वही अमड़ा की तरफ से एक मोटरसाइकिल आती हुई दिखायी दिया। जिसका तलाशी लिया गया। तो दोनो के पास से भारी मात्रा में हीरोइन बरामद किया गया। जिसकी वजह 515 बतायी जा रही है। और उसकी कीमत 50 लाख बतायी जा रही है । पुलिस की पूछताछ में तस्करों ने बताया कि हम लोग हीरोइन बिहार मोहनिया धर्मेंद्र यादव द्वारा मिला है। जिसे गाजीपुर ले जाने के लिए कहा गया था पूछताछ में तस्करों ने अपना नाम ध्रुव नारायण निवासी सहबाजपुर थाना मोहनिया बताया व धर्मेंद्र बिंद भभुआ बिहार बताया जिसे विभिन्न धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर जेल भेज दिया गया है। गिरफ्तार करने वाली टीम में अजीत कुमार सिंह, निरीक्षक सत्येन्द्र विक्रम सिंह, राणा प्रताप सिंह, विजेन्द्र सिंह विपिन सिंह थानाध्यक्ष धीना शिवशंकर सिंह, शिवबाबू यादव राहुल चौहान अनूप यादव पंकज यादव रोहित यादव मौजूद रहे।