लापरवाही:बेसिक शिक्षाधिकारी ने अनुशासनहीनता पर प्रधानाध्यापक व सहायक अध्यापिका को किया निलंबित


चंदौली। जिला बेसिक शिक्षाधिकारी सत्येंद्र कुमार ने शिक्षण कार्य में लापरवाही पर सकलडीहा विकास खंड के सेवखर कम्पाजिट विद्यालय के प्रभारी प्रधानाध्यापक व सहायक अध्यापिका को निलंबन कर दिया है। उन्होंने नियामताबाद बीईओ को जांच अधिकारी बनाया है।
बीएसए ने बताया कि सेवखर कम्पोजित विद्यालय पर कार्यरत प्रभारी प्रधानाध्यापक मनोज कुमार सिंह तथा सहायक शिक्षिका साधना पर शैक्षणिक कार्य में रूचि न लेने, अनुशासनहीनता और विद्यालय में कार्यरत शिक्षक के साथ दुर्व्यवहार करने, सेवा नियमों का उल्लंघन करने की शिकायत मिली है। इसपर दोनों के विरुद्ध निलंबन की कार्रवाई की गई है। दोनों को धानापुर और चहनियां बीआरसी पर सम्बद्ध किया गया है। नियामताबाद खंड शिक्षाधिकारी को जांच का दायित्व दिया गया है। इससे शिक्षकों में हडकम्प मचा रहा।