स्वैच्छिक रक्तदानः जन सहयोग संस्था ने दान किया 11 यूनिट ब्लड

स्वेच्छिक रक्तदान शिविर में ब्लड डोनेट करते जनसहयोग संस्था के लोग।
स्वेच्छिक रक्तदान शिविर में ब्लड डोनेट करते जनसहयोग संस्था के लोग।

सीएमएस बोली‚ चंदौली में अच्छा कार्य कर रही स्वयंसेवी संस्थाएं

Young Writer, चंदौली। विश्व रक्तदाता दिवस के अवसर पर शनिवार को ब्लड बैंक चंदौली में रक्तदान शिविर व जिला अस्पताल सभागार में सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। इस दौरान सीएमएस डा. उर्मिला सिंह ने स्वैच्छिक रक्तदान के क्षेत्र में सराहनीय कार्य करने वाले संस्था व व्यक्तियों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। रक्तदान शिविर में जन सहयोग संस्था के अध्यक्ष अजीत कुमार सोनी की मौजूदगी में कुल 11 यूनिट रक्तदान किया गया।

स्वेच्छिक रक्तदान शिविर में ब्लड डोनेट करते जनसहयोग संस्था के लोग।
स्वेच्छिक रक्तदान शिविर में ब्लड डोनेट करते जनसहयोग संस्था के लोग।

इस दौरान जन सहयोग संस्थान के रक्तदाताओं ने बताया कि रक्तदान करने के बाद उन्हें बहुत ही खुशी महसूस होती है। स्वैच्छिक शिविर में संस्थान के धीरज कुमार सिंह, अभिषेक कुमार, विजय वर्मा, अमित प्रकाश, हिमांशु वर्मा, अमित गुप्ता, शुभम गुप्ता, जतीन सिंह, कैलाश सिंह, विशाल शर्मा, मनीषा सिंह ने भाग लिया। अध्यक्ष अजीत कुमार सोनी समेत रक्तदाताओं को सीएमएस द्वारा सम्मानित किया। कहा कि स्वैच्छिक रक्तदान के प्रति लोगों को जागरूक करने में जनपद की तमाम स्वयंसेवी संस्था अच्छा कार्य कर रही है। इनके द्वारा न केवल जागरूकता का काम किया जा रहा है, बल्कि जरूरत पड़ने पर इनके द्वारा रक्तदान कर लोगों की सहायता भी निरंतर की जा रही है। समाज को ऐसे रक्तदाताओं से प्रेरित होकर रक्तदान के लिए आगे आना चाहिए, ताकि रक्तदान की कमी को पूरा किया जा सके। अध्यक्ष अजीत कुमार सोनी ने बताया कि रक्तदान संस्था की प्राथमिकता में शामिल है। संस्था के सदस्य रक्तदान को लेकर बेहद संजीदा रहते हैं और जब भी किसी को जरूरत पड़ती है रक्तदान कर समाज की सेवा कर रहे हैं। हमारा प्रयास है कि किसी भी व्यक्ति को रक्त की कमी न होने पाए।