चंदौली। भदोही जिले में हुई घटना को लेकर जिले की पुलिस महकमा हरकत में है। अधिकारियों के नेतृत्व में भारी संख्या में पुलिस बल क्षेत्रीय सहित नगर में बने पूजा पंडालों में पहुचकर समिति के सदस्यों से सावधानी बरतने की हिदायत दी साथ ही निर्देश दिया कि पंडालों के आस पास अग्नि सम्मन यंत्र लगाए। ताकि अनहोनी होने पर स्थिति को काबू किया जा सके। इसमें किसी भी प्रकार की ढिलाई बर्दाश्त नही की जाएगी। सोमवार को सदर कोतवाल संतोष सिंह ने भारी पुलिस बल के साथ नगर सहित क्षेत्रीय पंडालों का निरीक्षण किया। और वहा मौजूद कमेटी के लोगो को निर्देश देते हुए कहा कि पंडालों के अंदर अग्नि सम्मन यंत्र व कैमरा जरूर लगाएं। इससे आग की सुरक्षा के साथ संदिग्ध लोगो पर नजर रखी जा सके।


कहा कि दुर्गापूजा त्योहार में गुड़दंग करने वाले किसी भी हाल में बख्से नही जागेंगे। पुलिस के साथ साथ कमेटी के लोगो का भी दायित्व बनता है। कि पंडालों के अंदर हो रही समस्या को पुलिस से अवगत कराएं। इससे उसका समाधान समय से किया जा सके। कहा की मेले में संदिग्ध व्यक्ति व अराजकतत्वों पर विशेष नजर रखी जायेगी। त्योहार में माहौल खराब करने वाले लोगो पर पुलिस कड़ी कार्यवाई करेगी। पंडालों की आस- पास कोई भी संदिग्ध व्यक्ति व अराजकतत्व दिखाई दे तो तत्काल इसकी सूचना पुलिस को दे पुलिस ऐसे लोगो के खिलाफ कड़ी कार्यवाई करेगी।