चंदौली- श्रद्धालुओं की सुविधा व पूजा पंडालों की सुरक्षा के लिए पुलिस बाजारों में कर रही चक्रमण

चंदौली। भदोहीं जनपद के औराईं में दुर्गा पूजा पंडाल में अगलगी की घटना को देखते हुए प्रशासनिक अमला पूरी तरह से सतर्क है। डीएम ईशा दुहन और एसपी अंकुर अग्रवाल के निर्देश पर सभी उपजिलाधिकारी, क्षेत्राधिकारी और थाना प्रभारी पूजा पंडालों का निरीक्षण कर रहे हैं। इस दौरान दुर्गा पूजा समिति के लोगों से सुरक्षा के दृष्टिगत अग्निशमन यंत्र सहित अन्य इंतजाम किए जाने का निर्देश दिया जा रहा है। साथ ही श्रद्धालुओं की सुविधा व भीड़ नियंत्रण के लिए पंडालों में प्रवेश द्वार और बाहन निकलने के लिए दूसरा द्वार बनाने की नसीहत दी जा रही है।  
डीएम ईशा दुहन ने बताया कि भदोही घटना को लेकर पूरी तरह से सावधानी बरती जा रही है। जनपद में सभी पूजा पंडाल समितियों के लोगों के साथ शांति समिति की बैठक की जा चुकी है। इस दौरान सभी से पंडालों में सुरक्षा का इंतजाम करने को निर्देशित किया गया है। इसमें अग्निशमन यंत्रों के अलावा आसपास पानी की व्यवस्था, बालू आदि रखने की हिदायत दी गई है। ताकि किसी भी अप्रिय घटना होने से उसे निपटा जा सके। उन्होंने कहा कि जनपद के सभी तहसील क्षेत्रों में एसडीएम, सीओ को पंडालों का निरीक्षण कर रिपोर्ट से अवगत कराने का निर्देश दिया गया है। वहीं थाना प्रभारियों के अलावा अन्य राजस्व व पुलिस कर्मियों को भ्रमण कर पंडालों में सुरक्षा व शांति व्यवस्था बनाए जाने की हिदायत दी गई है। वही श्रद्धालुओं के सुविधा व पूजा पंडालो की सुरक्षा के लिए सदर कोतवाल संतोष सिंह भारी पुलिस बल के साथ बाजार में चक्रमण करते दिखे