प्रभूपुर की घटना को लेकर केंद्रीय मंत्री डा.महेंद्रनाथ पांडेय ने जताई संवेदना

डा.महेंद्रनाथ पांडेय।
डा.महेंद्रनाथ पांडेय।

डीएम से वार्ता में की पीड़ित परिजनों को हरसंभव सरकारी मदद दिलाने की बात

Young Writer, चंदौली। केंद्रीय भारी उद्योग मंत्री व सांसद डा.महेंद्रनाथ पांडेय ने एक अक्टूबर को जनपद के प्रभूपुर में हुई घटना को दुखद एवं दुर्भाग्यपूर्ण बताते हुए दुख व्यक्त किया। साथ ही उन्होंने पीड़ित परिवार के प्रति संवेदना व्यक्त करते हुए समस्त सरकारी सहयोग प्रदान कराने की बात कही। उन्होंने इस बाबत जिलाधिकारी ईशा दुहन से टेलीफोनिक बातचीत की और आश्रित परिवारों को हरसंभव सहयोग प्रदान करने की आवश्यकता जताई।
इस बाबत भाजपा जिला उपाध्यक्ष व सांसद केंद्रीय मंत्री मीडिया प्रभारी हरिवंश उपाध्याय ने बताया कि सांसद केंद्रीय भारी उद्योग मंत्री डा. महेंद्र नाथ पांडेय ने टेलीफोन से जिलाधिकारी ईशा दुहन से सकलडीहा तहसील अंतर्गत एक अक्टूबर को प्रभुपुर गांव निवासी संदीप यादव के पुराने मकान के गहरी नींव खोदाई कर पुराने ईंट निकालने के वजह से बगल के मकान का दीवार गिरने के कारण जो बड़ी घटनाएं घटित हुई, उसका पूरा विवरण लिया एवं जिलाधिकारी द्वारा इस अत्यंत दुखद दुर्घटना के विषय में उनके स्तर से की गयी। जिलाधिकारी द्वारा दिखाई गई तत्परता की सराहना करते हुए उच्च स्तर पर ऊपर शासन से वार्ता किया। साथ ही कहा कि इसमें हताहत हुए ग्राम-अमिलाई निवासी पूर्व प्रधान चंद्रशेखर के भाई समेत तीन श्रमिकों की दबकर मृत्यु हो गई। उसके प्रति दुःख एवं संवेदना व्यक्त करता हूं और ईश्वर से प्रार्थना करता हूं कि गरीब परिवार के परिजनों को दुःख सहन करने की शक्ति प्रदान हों। साथ ही यह भरोसा दिया कि दलित वर्ग के सभी मृतक श्रमिकों चंद्रभूषण, संदीप, एवं राजेश के स्वजनों आश्रितों को सहायता प्रदान किया जाएगा।