चंदौली-शराब की बोतल समझ कर कीटनाशक दवा पी गया युवक, जाने कैसे बची जान


सैयदराजा। थाना क्षेत्र के नौबतपुर गांव में शनिवार की देर रात एक 26 वर्षीय युवक ने घर मे ब्लू वाइन शराब की सीसी में रखी बैगन की सब्जी में डालने वाली कीटनाशक दावा का सेवन कर लिया। इससे उसकी हालत बिगड़ने लगी परिजनों तत्काल युवक को जिला अस्पताल में भर्ती कराया जहा उसका इलाज़ चल रहा है।
दरसअल नौबतपुर गांव निवासी सागर कुमार 26 वर्ष देर शाम घर के अंदर रखे ब्लू वाइन का बोतल देखा तो। उसने तत्काल सीसी की ठक्कन खोली और पूरा सीसी पी गया। कुछ ही देर बात उसकी हालत बिगड़ने लगी परिजनों इस बात की जानकारी लगी तो पता चला कि उस सीसी में बैगन में डालने वाली कीटनाशक दवा रखी गयी थी। उन्होंने तत्काल सागर को जिला अस्पताल में भर्ती कराया जहा उसका इलाज़ चल रहा है। इस बाबत डॉक्टर अजय सिंह ने बताया कि युवक कीटनाशक दवा का सेवन कर लिया था जिसका इलाज़ किया जा रहा है। उसकी हालत स्थिर है।