चंदौली। निर्माणाधीन राजकीय नवीन ममता मानसिक मंदित आवासीय विद्यालय का जिलाधिकारी ईशा दुहन ने निरीक्षण किया। जिलाधिकारी ने शासन के मंशानुरूप निर्माण कार्य को समयबद्ध, गुणवत्तापूर्ण ढंग से तय समय-सीमा में निर्माण कार्य को पूरा करने के निर्देश कार्यदायी संस्था को दिए। निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने कराये जा रहे निर्माण कार्य की सैम्पल लेकर जांच के निर्देश मुख्य विकास अधिकारी अजीतेंद्र नारायण को दिए।
इस दौरान मौके पर कम मजबूर(लेबर) लगाकर निर्माण कार्य कराने पर कड़ी हिदायत देते हुए मिस्त्री व 200 मजदूर लगाकर तेजी से कार्य को कराने के निर्देश दिए। वही उपस्थित लोगों ने चहारदीवारी में थर्ड क्वालिटी की ईट लगाने की शिकायत पर गुणवत्ता की जांच करने के निर्देश दिए। कहा कि जो कार्य करें उससे पहले अनुमति लेकर कार्य कराये। सख्त चेतावनी देते हुए कहा कि कार्य की गुणवत्ता में लापरवाही बरतने पर सीधे जेल भेजेंगे। जिलाधिकारी ने मार्च-2023 तक निर्माणाधीन राजकीय नवीन ममता मानसिक मंदित आवासीय विद्यालय को पूर्ण करने के निर्देश दिए। इस दौरान मुख्य विकास अधिकारी अजीतेंद्र नारायण, उप जिलाधिकारी सकलडीहा मनोज पाठक उपस्थित रहे।
Home Uncategorized चंदौली-मंदित आवासीय विद्यालय का जिलाधिकारी ने किया निरीक्षण,गुणवत्ता में लापरवाही बरतने पर...