चंदौली। सदर कोतवाली पुलिस को बुधवार को बड़ी सफलता हाथ लगी। जहा चेकिंग के दौरान पुलिस ने पांच अर्न्तरजनपदीय चोरो को धर दबोचा जिनसे पास से चोरी की तीन बाइक व दो मोबाइल बरामद किया गया। पुलिस ने चोरो पर विभिन्न धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर जेल भेज दिया।
दरसअल एसआई राजकुमार पाण्डेय,व एसआई सचिन कुमार पाण्डेय के साथ सदर तहसील के समीप बबुरी रोड पर चेकिंग अभियान चला रहे थे। तभी मुखबिर से सूचना मिली कि पांच अंतर्जनपदीय चोर कही भागने के फिराक में है। उन्होंने तत्काल घेरे बंदी कर पंचों चोरो को धर दबोचा जिनके पास से चोरी की तीन बाइक व दो मोबाइल बरामद किंग गया। पूछताछ में उन्होंने अपना नाम चन्दन विश्वकर्मा वार्ड नं0 11 संजय नगर चन्दौली राजीव वर्मा चन्दौली सचिन उर्फ माइकल किदवईनगर चन्दौली अजय कुमार सैयदराजा जनपद चन्दौली लालू चौहान पियरिया पोखरी चौका घाट थाना चेतगंज वाराणसी बताया पुलिस ने चोरो को गिरफ्तार कर कोतवाली ले आयी और विभिन्न धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर जेल भेज दिया। इस बाबत सदर कोतवाल संतोष सिंह ने बताया कि वाहन चोर कचहरी, जिला अस्पताल, शापिंग माल से मोटरसाइकिलों की चोरी करते थे। जहा बेचने खरीदने मे कबाड़ी व्यापारी भी सम्मलित है। जो चोरी के वाहनों को कई भागो मे इंजन, चेसिस, टायर, रिम, शाकर अलग-अलग करके बेचते है। जिन्हें गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया। गिरफ्तार करने वाली टीम में बंटी सिंह,अशोक सिंह,चन्दन वर्मा, चन्द्रशेखर यादव मौजूद रहे।