सकलडीहा। कोतवाली क्षेत्र के चतुर्भुजपुर कस्बे के समीप गुरुवार कि देर रात तेज़ रफ़्तार अनियंत्रित बाइक विधुत पोल से टकरा गई हादसे में दो बाइक सवार की मौके पर ही मौत ही गयी वही तीसरा गंभीर रूप से घायल हो गया। घटनास्थल पर जुटे आस पास के लोगो ने तत्काल उसको प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया जहा चिकित्सकों ने उसकी हातल चिंताजनक देख ट्रामा सेंटर के लिए रेफर कर दिया। जहा इलाज़ के दौरान उसकी भी मौत हो गयी।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार बाइक सवार अपाची पर तीनों दोस्त बैठ कर अपने घर बहुत तेज बाइक से निकले वही अधिक रफ्तार होने के कारण बाइक असन्तुलित हो जाने से बाइक बिजली के पोल से टकरा गई। जिससे दो की मौके पर ही मौत हो गई। वही तीसरे की इलाज़ के दौरान मौत हो गयी। घटना की जानकारी होते ही परिजनों में कोहराम मच गया।तीनो दोस्त मृतक बहरवानी गांव निवासी थे। बहरवानी गांव निवासी राजकुमार चौहान (22 वर्ष), आकाश चौहान (21 वर्ष) और अमित चौहान (23 वर्ष) आपस में दोस्त थे । गुरुवार की शाम वे तीनों अपाची बाइक से चतुर्भुजपुर कस्बे के लिए निकले थे, बाइक अमित चला रहा था। इसी दौरान अचानक अमित बाइक पर नियंत्रण खो बैठा व बाइक अनियंत्रित होकर बिजली के पोल से टकरा गई। टक्कर इतनी जबरजस्त थी की बाइक चला रहे अमित व राजकुमार चौहान की मौके पर ही मौत हो गई।सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनों शवों को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। वहीं एक साथ दो नवयुवकों के जान गँवाने से परिजनों में चीत्कार मच गई वहीं पूरे गांव में शोक का माहौल रहा । हर किसी को आकस्मिक घटे इस घटना पर विश्वास करना मुश्किल हो रहा था।