9.1 C
New York
Saturday, April 20, 2024

Buy now

आरक्षण चक्रः फिलहाल चुनावी चर्चा पर खर्चा करने के मूड नहीं हैं दिख रहे भावी उम्मीदवार

- Advertisement -

प्रत्याशी चुनावी चर्चाओं से आगे नहीं बढ़ा पा रहे अपनी दावेदारी
भावी उम्मीदवारों को आचरण चक्र का इंतजार, फिलहाल नगर में चल रहा पोस्टर वार

Young Writer, चंदौली। नगर निकाय चुनाव की गतिविधियां गतिमान हैं। चुनाव का पहला चरण लगभग बीतने को है। बावजूद इसके चुनाव लड़ने वाले भावी उम्मीदवारों के नाम अभी तक स्पष्ट नहीं हो सके हैं। सभी की निगाहे हाल-फिलहाल आरक्षण चक्र पर टिकी हैं। यही वजह है कि कोई भी भावी उम्मीदवार खुलकर जनता के बीच पहुंच पा रहा है। फिलहाल सभी ने मतदाता सूची में नए नाम जोड़ने व अवैध तरीके से जुड़े नामों को कटवाने में जमकर नूराकुश्ती की है। लेकिन अब बेशब्री से सभी को आचरण चक्र का इंतजार है ताकि वे अपनी दावेदारी जनता और अपनी पसंद के पार्टी दफ्तर में पूरी मजबूती के साथ कर सकें। हाल-फिलहाल अपने पहचान और नाम को आमजन के मन-मस्तिष्क में कायम रखने के लिए बैनर-पोस्टर जैसी प्रचार सामग्री का जमकर सहारा लिया जा रहा है।
इस वक्त जनपद में डाला छठ पूजा की धूम है और नगरीय इलाकों में स्थापित सरोवरों व तालाब पर इसकी रौनक सहज देखी जा सकती है। छठ पूजा की कड़ी में रविवार की शाम अस्ताचलगामी सूर्य को अर्घ्य देने की महत्वपूर्ण प्रक्रिया घाटों पर पूरी हुई, जिसकी छटा देखते ही बन रही है। तमाम साजो-सजावट के बीच अबकी बार नगर निकाय का चुनाव लड़ने वाले भावी प्रत्याशियों के बैनर-पोस्टर व स्वागत गेट इसकी भव्यता को बढ़ाने के साथ अपने नगर, वार्ड के वोटरों का ध्यान अपनी ओर खींचने के लिए पर्याप्त थे। नगर के सावजी के पोखरे पर सभी दिशाओं में प्रत्याशियों द्वारा अपने चुनावी प्रचार का रंग चढ़ाने का प्रयास किया गया था। स्वागत गेट से लगायत, बैनर व होर्डिंग्स के अलावा व्रती महिलाओं की सेवा व सुविधा के लिए टेंट आदि का बंदोबस्त था, जहां उनके लिए दूध, चाय व काफी का सुविधा बतौर सेवा उपलब्ध कराई जा रही है। यह नगर निकाय चुनाव का एक अहम हिस्सा है। फिलहाल नगर में सुबह-शाम चुनाव की चर्चाएं तो हैं बावजूद इसके चुनाव लड़ने वाले प्रत्याशियों की तस्वीरें अभी तक स्पष्ट नहीं हो पा रही है। क्योंकि प्रत्याशियों को अपनी दावेदारी पेश करने के लिए आरक्षण चक्र का इंतजार है। सभी उम्मीदवार फिलहाल चर्चा पर खर्चा करने के मूड में नहीं दिख रहे हैं। वह कम खर्च में अपने आप को चर्चा में बनाए रखना चाहते हैं ताकि सही वक्त आने व उस चर्चा को चुनावी बयार में बदला जा सके। पोस्टर-बैनर पर गौर करें तो अबकी बार भावी उम्मीदवारों की लिस्ट में कई नाम है जो अपनी बार नगर निकाय चुनाव के समर में उतर रहे हैं। कुछ चेहरे परम्परागत व पुराने भी है। अबकी बार चेयरमैन पद के उम्मीदवारों से ज्यादा वार्ड सभासद पद के उम्मीदवारों के बैनर-पोस्टर नजर आ रहे हैं जो संदेश दे रहे हैं कि कहीं न कहीं वार्ड सभासदी के चुनाव में भी अबकी बार ठीकठाक जोर आजमाइश देखने को मिलेगी। फिलहाल सभी को आचरण चक्र के सार्वजनिक होने का इंतजार है और इस इंतजार के साथ प्रत्याशियों ने चुनाव लड़ने के अपने सभी इंतजाम भी कर रखे हैं ताकि चुनाव में किसी भी स्तर से कोई कमी या चूक ना होने पाए।

Related Articles

Election - 2024

Latest Articles

You cannot copy content of this page

Verified by MonsterInsights