14.4 C
New York
Tuesday, April 16, 2024

Buy now

ट्रैक्टर-ट्राली को आक्सीजन सिलेंडर ब्लास्ट की वजह मान रहा पीड़ित परिवार

- Advertisement -

कुढ़कला निवासी मृतक के भाई चंद्रिका ने घटना को लेकर दी जानकारी

Young Writer, डीडीयू नगर। मिनीमहानगर के रविनगर में आक्सीजन सिलेंडर ब्लास्ट में शनिवार को दूसरे दिन मृतक परिजनों के आरोप ने नया मोड़ दे दिया है। कुढ़कला निवासी मृतक के भाई चंद्रिका ने पुलिस पर उनके मन-मुताबिक तहरीर दिए जाने का आरोप लगाया। उसका कहना था कि नो-इंट्री में ईंट लदी ट्रैक्टर-ट्राली को जाने दिया गया, जिसके टकराने के बाद ही आक्सीजन सिलेंडर के फटने की बात कही। चंद्रिका का कहना है कि वह खुद आक्सीजन सिलेंडर की सप्लाई का कार्य करते हैं।
उसके मुताबिक आक्सीजन सिलेंडर इतने मजबूत होते हैं कि उन्हें यदि पटका जाए तो भी वह नहीं फटेंगे। कहीं न कहीं शुक्रवार रविनगर में हुई घटना के वक्त कुछ ऐसा हुआ, जिससे सिलेंडर फट पड़ा। बताया कि आक्सीजन सिलेंडर व उतारने व रखने के लिए एक सहायक होता है, लेकिन व्यवहारतन वाहन चालक भी आक्सीजन सिलेंडर वाहन से उतारने व चढ़ाने में सहयोग कर देते हैं। जिस वक्त घटना हुई वहां से ट्रैक्टर-ट्राली गुजर रहा था, तभी वहां सिलेंडर में विस्फोट हो गया। जैसा कि आसपास के सीसीटीवी फुटेज में देखा जा सकता है। लेकिन घटना के बाद पुलिस बात को लगातार खारिज कर रही है और अपने मुताबिक तहरीर लिखवाने पर जोर-दबाव दे रही है। चंद्रिका का आरोप है कि नो-इन्ट्री में ट्रैक्टर-ट्राली का पहुंचना प्रथम दृष्टया पुलिस की चूक व लापरवाही को प्रदर्शित करता है। बावजूद इसके मृतक परिजनों के आरोप को पुलिस स्वीकार नहीं कर रही है और ना ही घटना के बाद कोई भी प्रशासनिक व पुलिस अमला ही परिजनों के घर पहुंचकर उनका दुख-दर्द बांटने की पहल की है। फिलहाल पुलिस अभी जांच कर रही है और इस प्रकरण में कुछ भी स्पष्ट नहीं कहा जा सकता। लेकिन पुलिस को परिजनों के आरोप को भी स्वीकार करते हुए उस एंगल से भी जांच-पड़ताल करनी चाहिए। जैसा कि ग्रामीणों व पीड़ित परिजनों की मांग है।

Related Articles

Election - 2024

Latest Articles

You cannot copy content of this page

Verified by MonsterInsights