13.3 C
New York
Thursday, April 25, 2024

Buy now

बार व बेंच न्याय रथ के दो पहिएः जय प्रकाश सिंह

- Advertisement -

चंदौली कचहरी में डिस्ट्रिक्ट डेमोक्रेटिक बार के नवनिर्वाचित पदाधिकारियों ने ली शपथ

Young Writer, चंदौली। डिस्ट्रिक्ट डेमोक्रेटिक बार एसोसिएशन की ओर से मंगलवार को सदर कचहरी परिसर में शपथग्रहण समारोह का आयोजन किया गया। इस दौरान नवनिर्वाचित पदाधिकारियों ने पद एवं गोपनीयता की शपथ ली। इसके साथ ही अधिवक्ताओं के हित में कार्य करने के अपने संकल्प को दोहराया। साथ ही जिला मुख्यालय के विकास में अधिवक्ता साथियों के सुझाव व मार्गदर्शन में आगे काम करने का आह्वान किया।

Young Writer:डिस्ट्रिक्ट डेमोक्रेटिक बार के पदाधिकारियों को शपथ दिलाते जिला जज।
Young Writer:डिस्ट्रिक्ट डेमोक्रेटिक बार के पदाधिकारियों को शपथ दिलाते जिला जज।

इस दौरान मुख्य अतिथि जनपद एवं सत्र न्यायाधीश सुनील कुमार चतुर्थ द्वारा अध्यक्ष जय प्रकाश सिंह व महामंत्री राज बहादुर सिंह को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई। इसके साथ ही विशिष्ट अतिथि पूर्व अध्यक्ष बार काउंसिल आफ उत्तर प्रदेश हरिशंकर सिंह ने वरिष्ठ उपाध्यक्ष सुल्तान अहमद तथा पूर्व अध्यक्ष बार काउंसिल आफ उत्तर प्रदेश अरुण त्रिपाठी ने उपाध्यक्ष अभिनव आनन्द सिंह को शपथ दिलाई। इसके अलावा कनिष्ठ उपाध्यक्ष अनिरूद्ध सिंह, संयुक्त सचिव मोहम्मद अकमल खां, कोषाध्यक्ष महेंद्र पटेल, पुस्तकालय मंत्री फिरोज खान ने शपथ ली। वहीं सदस्य कार्यकारिणी में विद्याचरण सिंह, पंचानन पांडेय, लालप्यारे श्रीवास्तव, रमाकांत सिंह, शहाबुद्दीन, आनन्द कुमार सिंह, मोहम्मद अकरम, अरुण कुमार श्रीवास्तव, अनिल कमुर सिंह, झन्मेजय सिंह को जिला जज सुनील कुमार चतुर्थ द्वारा शपथ दिलाई गई। नवनिर्वाचित अध्यक्ष जय प्रकाश सिंह ने कहा कि बार व बेंच न्याय रथ के दो पहिए है, जिसकी परिकल्पना संविधान में वादकारियों को न्याय दिलाने के लिए की गई है। अधिवक्ता साथियों के हित के संरक्षण के साथ-साथ वादकारियों को सरल व सुलभ न्याय दिलाने का काम होगा। इसके साथ ही चंदौली कचहरी को सुविधाओं से लैस होने को लेकर प्रयास जारी रहेगा। अध्यक्षता निवर्तमान अध्यक्ष संतोष कुमार सिंह व संचालन निवर्तमान महामंत्री शमशुद्दीन ने किया।

Related Articles

Election - 2024

Latest Articles

You cannot copy content of this page

Verified by MonsterInsights