चन्दौली।चकिया। काशी वन्यजीव प्रभाग के चकिया रेंज के भभौरा बीट के मुसाखांड़ कंपार्टमेंट नंबर 13 – 14 के केवलाखांड़ कोठी जंगल के पास वन विभाग ने बड़ी कार्रवाई की भारी फोर्स बल के साथ 50 हेक्टेयर जमीन से जेसीबी की मदद से अतिक्रमण खाली करा दिया। आसपास के ग्रामीणों के द्वारा वर्षों से आरक्षित वन क्षेत्र की भूमि पर झोपड़ी लगाकर और खेती करके जमीन कब्जा की गई थी। वन विभाग की कार्रवाई से जहां अतिक्रमणकारियों में हड़कंप मचा हुआ है।






केवलाखांड़ कोठी के जंगल में स्थित आरक्षित वन क्षेत्र में में भभौरा, रामपुर, मुसाहिबपुर और गरला गांव के दर्जनों लोगों ने जंगल की भूमि पर कब्जा कर के वहां झोपड़ी लगाने के साथ ही दलहनी और तिलहनी फसलों की खेती करते आ रहे हैं। चकिया रेंज का चार्ज लेने के बाद हरकत में आए वन क्षेत्राधिकारी योगेश कुमार सिंह ने चिन्हित जमीन से अतिक्रमण खाली कराने के लिए विभागीय पत्राचार करने के साथ ही जिला प्रशासन और शासन को पत्र अवगत कराया था। जिला प्रशासन से अनुमति मिलने के बाद रविवार को नायब तहसीलदार राजेंद्र यादव, उपप्रभागीय वनाधिकारी सत्यपाल प्रसाद और प्रभारी निरीक्षक जय सिंह के नेतृत्व में पुलिस और पीएसी बल की टीम के साथ वन विभाग के अधिकारी मौके पर पहुंच गए वन विभाग ने जेसीबी की मदद से अतिक्रमण की गई जमीन को कब्जे में लेने के साथ ही खाली कराई जमीन के चारों तरफ सुरक्षा खाई का निर्माण करा दिया। इसके अलावा पास ही के ठड़घटवा पहाड़ी और उसकी तलहटी में बनाई गई दो दर्जन से अधिक झोपड़ियों को जमींदोज कर दिया गया। 5 घंटे तक चले अतिक्रमण हटाओ अभियान के दौरान चप्पे-चप्पे पर पुलिस और पीएसी बल के जवान तैनात रहे।