अमृत काल का पहला बजट सबको समृद्ध व सशक्त बनाएगा: डा. महेंद्रनाथ


चंदौली। केंद्रीय भारी उद्योग मंत्री डा.महेंद्रनाथ पांडेय ने सरकार द्वारा प्रस्तुत आम बजट-2023 की सराहना की। कहा कि बजट-2023 अमृत काल का यह पहला और क्रांतिकारी बजट है। यह आम जनमानस के उम्मीदों का बजट है, जिसके मूल में अंत्योदय की भावना प्रदर्शित हो रही है। यह बजट बच्चे, बुजुर्ग, महिलाओं, युवा सहित समाज के सभी वर्गों का बजट है। इस बजट में कृषि, उद्योग, मेडिकल, शिक्षा सभी क्षेत्रों को समान लाभ मिला है। कहा कि चाहे छात्र हों या युवा, महिला हो या किसान, उद्यमी हो या मजदूर सभी वर्गों को बजट से फायदा होगा। सबसे बड़ी राहत सात लाख तक के आय पर मध्यम व नौकरीपेशा लोगों मिलेगी। इसके साथ प्रधानमंत्री आवास योजना का बजट बढ़ाया गया है। यह एक अच्छा प्रयास है, जिससे लोगों को अब ज्यादा से ज्यादा आवास मिल सकेगा और उनके घर का सपना पूरा होगा। कहा कि भारी उद्योग मंत्रालय के लिहाज से भी यह बजट भविष्योन्मुखी है। ग्रीन एनर्जी को ध्यान में रखे हुए भारी उद्योग मंत्रालय के लिए फेम स्कीम का बजट 2908 करोड से 5172 करोड की स्वीकृति दी गई है। वहीं कैपिटल गुड का बजट 200 करोड़ से 250 करोड़ कर दिया गया है। जाहिर है आज ग्रीन ऐनर्जी का जमाना है और युवा भी इस ओर आकर्षित हो रहे हैं। लीथियम बैटरी पर टैक्स कम करने के साथ ही पुरानी कार स्क्रैप पालिसी से न केवल आटो सेक्टर में उत्पाद बढ़ेगा, बल्कि रोजगार के नए अवसर भी सृजित होंगे। उम्मीद है कि अमृतकाल का पहला बजट सभी वगों को समृद्ध और शसक्त बनाएगा।