ईश्वरीय अराधना के समान है गरीब की सेवाः रामवीर सिंह


सरदार मंजीत सिंह की जयंती पर गरीबों में बंटा कंबल
सैयदराजा। नगर के प्रतिष्ठित व्यापारी व समाजसेवी सरदार मंजीत सिंह की जयंती शुक्रवार को श्रद्धापूर्वक मनाई गई। इस दौरान कंबल वितरण कार्यक्रम व श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया। सीओ सदर रामवीर सिंह बतौर मुख्य अतिथि कार्यक्रम में शरीक हुए। उन्होंने सरदार मंजीत सिंह को श्रद्धांजलि देने के साथ ही गरीब व जरूरतमंद लोगों में कंबल का वितरण किया।


इस दौरान सीओ रामवीर सिंह ने कहा कि ऐसे अवसरों को समाज के जरूरतमंद लोगों को समर्पित करने से यह अवसर और भी पावन हो जाता है। आज भी बहुत से गरीब तबके के परिवार ऐसे हैं जो हाड़तोड़ मेहनत करने के बाद भी अपने परिवार के लिए भोजन और अन्य जरूरी चीजें जुटा नहीं पाते। ऐसे लोगों को समाज के प्रबुद्ध व समृद्ध वर्ग के मदद का आसरे की जरूरत होती है। कोतवाल शेषधर पांडेय ने कहा कि गरीबों की सेवा व उनका सहयोग ईश्वरीय अराधना के समान है। ऐसे आयोजनों के जरिए गरीबों तक मदद पहुंचाने की सोच सकारात्मक है जिसे समाज को आत्मसात करने की जरूरत है। समाजसेवी मंजित सिंह के पृत्र व कार्यक्रम आयोजक सरदार देवेंद्र सिंह रौशन ने कहा कि पिता की प्रेरणा से समाजसेवा के कारवां को निरंतर आगे बढ़ाया जाएगा। यह सीख हमें अपने पिता से मिली है। इसके पूर्व सरदार देवेंद्र सिंह रौशन ने कार्यक्रम में शामिल हुए मुख्य अतिथि सीओ सदर रामवीर सिंह समेत अन्य अतिथियों को स्मृति चिह्न व अंगवस्त्रम भेंट कर सम्मानित किया। तत्पश्चात उनके प्रतिष्ठान का भी अतिथियों द्वारा फीता काटकर शुभारंभ किया गया। इस अवसर पर राहुल अग्रहरि, नुरूल्ला जफर, अमित केशरी, राम पोद्दार, अनिल पांडेय, कमल पांडेय, हरजीत सिंह, रवींद्र सिंह आदि उपस्थित रहे।