चंदौली-हौशला बुलंद बदमाशों ने दिनदहाड़े लूट को दिया अंजाम, सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही पुलिस


धानापुर। थाना क्षेत्र के अवही मुख्य मार्ग पर शनिवार को हौशला बुलंद दो बदमाशों ने दिनदहाड़े बैंक मित्र से लूट को अंजाम दिया और मौके से फरार हो गए। घटना के बाद पूरे क्षेत्र में दहशत का माहौल कायम हो गया। सूचना पर पहुचे पुलिस अधीक्षक अंकुर अग्रवाल अपर पुलिस अधीक्षक विनय सिंह व कोतवाल विपिन सिंह ने घटनास्थल का जांच पड़ताल किया
बताते हैं कि नौली पट्टी गांव निवासी भुवनेश्वर कुशवाहा शनिवार को धानापुर यूनियन बैंक की शाखा से 53 हजार रुपए नगद निकाल कर बाईक से घर जा रहे थे। जैसे ही वो धानापुर अवही मुख्य मार्ग पर सरकारी गांव के पास पहुंचे ही थे। कि पीछे स्कूटी सवार दो बदमाशों ने उन्हें धक्का देकर बाईक से गिरा दिया। और रुपयों से भरा लेकर अवही की तरफ भाग निकले।भुक्तभोगी द्वारा तत्काल इसकी सूचना स्थानीय पुलिस को दे दी गई। बदमाशों के धक्के से गिरने से भुवनेश्वर का हाथ टूट गया। घटना के बाबत क्षेत्राधिकारी राजेश राय का कहना है कि पुलिस मामले को लेकर सीसीटीवी फुटेज घंगाल रही है।जल्द ही बदमाशों को पकड़ लिया जाएगा।