समाज में वैमनस्यता फैलाने और ब्राह्मण वर्ग को नीचा दिखाने का हो रहा काम: धर्मेंद्र तिवारी


चंदौली। आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत के बयान से आहत हो क ब्राह्मण एकता परिषद का एक प्रतिनिधिमंडल मुगलसराय कोतवाली पहुचकर थाना अध्यक्ष दीनदयाल पांडेय से मिलकर उनको पत्रक सौपा कर क़ानून कार्यवाही की मांग की
धर्मेंद्र तिवारी ने कहा कि समाज में वैमनस्यता फैलाने और ब्राह्मण वर्ग को नीचा दिखाने का काम किया जा रहा है। मोहन भागवत किसी धर्म के ज्ञाता नहीं हैं। और न ही किसी धर्म के बहुत बड़े विशेषज्ञ हैं। वह एक ऐसे संगठन के प्रमुख हैं जो खुद को गैर राजनीतिक बताने के बावजूद राजनीतिक बयानबाजी करते हैं। कहा कि अडानी मुद्दे को भटकाने के लिए ऐसे बयानों की कोशिश की जा रही है।इस मौके आनंद शुक्ला, नवीन पांडेय, अरुण द्विवेदी, शिवेंद्र मिश्रा संजय मिश्रा,अभिषेक मिश्रा मौजूद रहे।