हुंकारः 15 को लखनऊ में विधानसभा भवन का घेराव करेंगे अधिवक्ता

Young Writer: चंदौली डिस्ट्रिक्ट डेमोक्रेटिक बार सभागार में बैठक करते अधिवक्तागण।
Young Writer: चंदौली डिस्ट्रिक्ट डेमोक्रेटिक बार सभागार में बैठक करते अधिवक्तागण।

Young Writer, चंदौली। डिस्ट्रिक्ट डेमोक्रेटिक बार एसोसिएशन व सिविल बार एसोसिएशन के साधारण सभा की बैठक बुधवार को बार सभागार में हुई। इस दौरान बार कौंसिल आफ उत्तर प्रदेश के प्रस्ताव पर चर्चा की गई। साथ ही अधिवक्ताओं के हित में छह सूत्रीय मांगों के समर्थन में ज्ञापन, धरना, प्रदर्शन, क्रमिक अनशन आदि के माध्यम से मांगों को शासन तक पहुंचाने का निर्णय लिया गया। इसके साथ ही 15 फरवरी को विधानसभा भवन लखनऊ के घेराव के लिए जाने के प्रस्ताव पर चर्चा की।
इस दौरान अधिवक्ताओं ने कहा कि जनपद चंदौली में गत 25 वर्षों से दीवानी न्यायालय भवन का निर्माण का मुद्दा लंबित है। जिसके निर्माण में विलंब हो रहा है। इस मुद्दे को शासन तक पहुंचाने के लिए 15 फरवरी को विधानसभा भवन लखनऊ के घेराव के लिए संयुक्त बार के सदस्य लखनऊ जाएंगे। इसके अलावा अधिवक्ताओं के हित में छह सूत्रीय मांगों की अनदेखी न करने का शासन से आग्रह किया गया। कहा कि इन मुद्दों को लेकर तीन चरणों में धरना-प्रदर्शन किया गया। बावजूद इसके यदि सरकार की तरफ से कोई स्पष्टीकरण नहीं आया, जो दुखद है। अंत में लखनऊ विधानसभा के घेराव के लिए 14 फरवरी की शाम लखनऊ के लिए रवाना होने का निर्णय लिया। इस अवसर पर जय प्रकाश सिंह, चन्द्रभानु सिंह, आनन्द कुमार सिंह, संतोष कुमार सिंह, राजेंद्र प्रसाद पाठक, अनिल कुमार सिंह, पंचानन पांडेय, सुल्तान अहमद, झन्मेजय सिंह, शमशुद्दीन, अभिनव आनन्द, मुहम्मद अकमल खां, महेंद्र कुमार पटेल, अनिरूद्ध सिंह, फिरोज खां आदि उपस्थित रहे।