अज्ञात वाहन की टक्कर से दो बाइक सवार की मौत


पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर भेजा पोस्टमार्टम हाउस

चंदौली। सदर कोतवाली क्षेत्र के माधवपुर गांव के समीप नेशनल हाईवे पर शुक्रवार की रात अज्ञात वाहन की टक्कर में आने से दो बाइक सवार लोगों की मौत हो गई। जानकारी के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए मुख्यालय स्थित जिला अस्पताल भेज आगे की कार्रवाई में जुट गई।
अलीनगर थाना क्षेत्र के बसंती मडई गांव निवासी बाबू लाल यादव 40 और सकलडीहा थाना क्षेत्र के महगांव निवासी मनोज यादव 38 निमंत्रण के लिए बिहार गए थे। निमंत्रण करने के बाद घर लौटते समय सदर कोतवाली क्षेत्र के माधोपुर गांव के समीप शुक्रवार की रात नेशनल हाईवे पर किसी अज्ञात वाहन ने बाइक में टक्कर मार दी।जिससे गिर कर गंभीर रूप से घायल हो गए। घायल होने के बाद आसपास के लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी मौके पर पहुंची पुलिस दोनों को इलाज के लिए मुख्यालय पंडित कमलापति त्रिपाठी जिला अस्पताल में भर्ती कराने की तैयारी कर रही थी कि इसी दौरान दोनों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। दोनों युवकों के पास से मिले कागजात के आधार पर इसकी सूचना परिजनों को दी।इसकी जानकारी होते ही परिजनों में कोहराम मच गया और वे मुख्यालय स्थित जिला अस्पताल के पोस्टमार्टम हाउस पहुंच गए। वहीं पुलिस ने दोनों शव को अपने कब्जे में कर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेजकर आगे कार्रवाई में जुट गई। वही जिला अस्पताल के पोस्टमार्टम हाउस के बाहर परिजनों ने बताया कि युवक रिश्ते में मामा और भांजे लगते थे। नवीन मंडी चौकी प्रभारी अखंड प्रताप सिंह ने बताया कि शव को कब्जे में लेकर आगे की कार्यवाही की जा रही है और इसकी सूचना परिजनों को दे दी गई है।