अवैध वसूली मामले में कोतवाल पर गिरी गाज, लाइन हाजिर

कार्यवाही
कार्यवाही


एसपी के लगातार कार्रवाई से पुलिस कर्मियों में खलबली
सकलडीहा। क्राइम ब्रांच का अधिकारी बनकर कार सवार बदमाशों ने नईबाजार पुलिस के सहयोग से एक ट्रक चालक से ऑनलाइन एक लाख रूपये की वसूली किया था। इस मामले में पुलिस अधीक्षक अंकुर अग्रवाल ने सख्त रूख अख्तियार करते हुए चौकी प्रभारी सहित दो पुलिस कर्मी और चार अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराते हुए दोनों पुलिस कर्मियों को निलंबित करते हुए जेल भेज दिया था। घटना के चार दिन बाद कोतवाल अनिल कुमार पांडेय को भी लाइन हाजिर कर दिया है। एसपी के सख्त तेवर से पुलिस कर्मियों में खलबली मच गया है।
जम्मू के कोडरंगा जिले के अरजोरी गांव निवासी ट्रक चालक मुहम्मद अयूब व खलासी आशिफ कोलकता के हांसी से मछली का (बच्चा) लेकर रोहतक हरियाणा जा रहा था। इसी बीच कार सवार बदमाश क्राइम ब्रांच का अधिकारी बताकर सैयदराजा थाना क्षेत्र के हाइवे के पास से ट्रक चालक को ओवरटेक कर लिया। आरोप है कि नईबाजार पुलिस चौकी के समीप पेट्रोल पंप के पास कार सवार बदमाशों ने असलहे के बल पर चौकी पुलिस के सहयोग से एक लाख रूपये ऑनलाइन लिया। इसके बाद और भी धन की मांग करने लगे। ट्रक चालक ने इसकी सूचना अपने मालिक से किया। मालिक की सूचना पर मौके पर एसपी सीओ सहित अन्य पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंच गये। पुलिस के आने से पूर्व अज्ञात बदमाश अपनी अल्टो कार छोड़ फरार हो गये। पुलिस अधीक्षक अंकुर अग्रवाल के निर्देश पर पहुंची कोतवाली पुलिस ने ट्रक चालक के तहरीर पर चौकी प्रभारी सहित दो पुलिस कर्मी और चार अज्ञात के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत किया। दोनों पुलिस कर्मियों को हिरासत में लेते हुए जेल भेज दिया गया। वही चार दिन बाद एसपी ने कोतवाल अनिल कुमार पांडेय को लाइन हाजिर कर दिया। एसपी के इस कार्रवाई से खलबली मचा हुआ है। इस बाबत सीओ राजेश कुमार राय ने बताया कि नईबाजार मामले को लेकर कोतवाल को लाइन हाजिर कर दिया गया है।