जन सहयोगः संस्था ने रक्तदान कर गरीब वृद्ध की बचाई जान

जिला अस्पताल चंदौली में वृद्ध मरीज को रक्त प्रदान करते जन सहयोग संस्था के लोग।
जिला अस्पताल चंदौली में वृद्ध मरीज को रक्त प्रदान करते जन सहयोग संस्था के लोग।

Young Writer, चंदौली। जन सहयोग संस्थान की ओर से रक्तदान के क्षेत्र में गुरुवार को एक और जरूरतमंद की मदद की गई। संस्था के अध्यक्ष अजीत कुमार सोनी व कोषाध्यक्ष हिमांशु वर्मा की मौजूदगी में उनके सहयोगी संजय कन्नौजिया द्वारा 70 वर्षीय बीमार वृद्ध की मदद के लिए जिला अस्पताल स्थित ब्लड बैंक में रक्तदान किया।
रक्तदान के बाद जन सहयोग संस्थान के सदस्यों ने जिला अस्पताल पहुंचकर वहां ईलाज करा रहे 70 वर्षीय निब्बलु राम को रक्त प्रदान किया। संस्था द्वारा इस पुनी कार्य से बुजुर्ग व्यक्ति के आंखों मे आंसू आ गए। कहा कि दूसरों के दर्द को बांटने वालों को ईश्वर दीर्घायु प्रदान करे। अध्यक्ष अजीत कुमार सोनी ने बताया कि संस्था न केवल रक्तदान के प्रति समाज में जागरूकता लाने के लिए सतत प्रयासरत है, बल्कि रक्त की कमी से किसी मरीज का ईलाज प्रभावित न हो इसके लिए भी प्रयासरत है। संस्था के सभी सदस्य रक्तदान को लेकर सजग प्रहरी की तरह अपने-अपने गांव-इलाके में मुस्तैद है। इन्हीं सदस्यों के सक्रियता व सहयोग से अब तक न जाने कितने लोगों की जान रक्तदान के जरिए बचाई जा चुकी है और यह पुनीत प्रयास आगे भी जारी रहेगा।