केंद्रीय भारी उद्योग मंत्री व सांसद डा. महेंद्रनाथ पांडेय से टेलीफोनिक बातचीज कर अपनी मांगों को रखा
Young Writer, धानापुर। जिला पंचायत सदस्य अंजनी सिंह ने चंदौली जनपद में उच्च शिक्षा व्यवस्था किए जाने की मांग को एक बार फिर उठाया है। कहा कि उच्च शिक्षा युवाओं के भविष्य से जुड़ा एक महत्वपूर्ण व गंभीर मुद्दा है, जिसे लेकर जारी मेरा संघर्ष भविष्य में भी अनवरत जारीरहेगा। इसी कड़ी में उन्होंने केंद्रीय मंत्री व सांसद महेंद्रनाथ पांडेय से टेलीफोनी वार्ता की।
उन्हें जिले की आमजन, गरीब, कमजोर वर्ग व किसानों के साथ छात्र-छात्राओं, नौजवानों के बेहतर विकास के लिए जनहित में जरूरी मूलभूत जरूरतों से अवगत कराया। अंजनी सिंह शहीद हीरा सिंह पीजी कालेज धानापुर में एमएससी की पढ़ाई शुरू हो इसके लिए सरकार से स्वीकृती दिलाने की मांग की। कहा कि क्षेत्र सहित पूरे जनपद चंदौली के छात्र-छात्राओं के लिए जिले में उच्च शिक्षा हासिल करने के लिए कोई व्यवस्था नहीं है। जनपद बने इतने वर्ष बीत गए, परंतु आज तक शिक्षा जैसी बुनियादी जरूरतों पर आशानुरूप कार्य नहीं हुआ और ना ही कोई जनप्रतिनिधि इसके लिए कभी आगे आया। कहा पूरे जनपद चंदौली में इंटरमीडिएट स्कूलों के अलावा मात्र दो-तीन कालेज ही ऐसे हैं जिसमें बीए एमए की पढ़ाई होती है जबकी पूरे जनपद में सरकारी कॉलेजों के माध्यम से बीकाम, एमकॉम, बीएससी एग्रीकल्चर, एमएससी एग्रीकल्चर की पढ़ाई नहीं होती। इसके लिए जनपद के छात्र-छात्राओं को अन्यत्र जनपद जाकर पढ़ाई करना पड़ता है जिस कारण गरीब, कमजोर व किसान परिवारों के बच्चे अपने आगे की पढ़ाई पूरी नहीं कर पाते। क्योंकिएक बहुत बड़ा तबका प्राइवेट कॉलेजों की महंगी फीस दे पाने में अक्षम है जिससे उनके घर के बच्चे उच्च शिक्षा से वंचित रह जाता है। आज के माहौल में जनपद की बेटियों महिलाओं को अन्यत्र दूर दराज इलाकों में जाकर पढ़ाई करने के लिए कोई गार्जियन हिम्मत नहीं जुटा पाता है। इसके अलावा उन्होंने जनपद की स्वास्थ्य सेवाओं का भी केंद्रीय मंत्री डा.महेंद्रनाथ पांडेय से जिक्र किया। कहा कि जनपद चंदौली में एमआरआई तक की व्यवस्था नहीं और ना ही कोई इंजीनियरिंग कालेज या डाक्टरी की पढ़ाई की व्यवस्था है बिना उच्च शिक्षा व बेहतर चिकित्सा व्यवस्था के चंदौली जिले की जनता एवं नौजवानों का समुचित विकास कैसे संभव हो पाएगा? कहा कि जिले में उच्च शिक्षा की व्यवस्था धानापुर शहीद हीरा सिंह कालेज में एमए एमएससी की पढ़ाई शुरू की जाए। जिस पर सांसद महेन्द्रनाथ पांडे ने अविलंब ठोस कदम उठाने का अंजनी सिंह को भरोसा दिया।