जरूरतमंद व गरीबों की सेवा व सहयोग करना हमारा दायित्वः अजीत सोनी

Young Writer: चंदौली डाक बंगला रोड पर गरीब परिवारों में सामग्री बांटते जन सहयोग संस्था के सदस्य।
चंदौली डाक बंगला रोड पर गरीब परिवारों में सामग्री बांटते जन सहयोग संस्था के सदस्य।

जन सहयोग संस्थान के लोगों ने गरीबों के बीच मनाई होली

Young Writer, चंदौली। जन सहयोग संस्थान द्वारा होली पर्व पर नगर स्थित डाक बंगला रोड किनारे रहने वाले टोकरी बुनकर परिवार तथा पटरी किनारे रहने वाले परिवार तथा ग्राम भदलपुरा के अत्यंत ही पिछड़े परिवार में मिष्ठान, रंग, अबीर, पिचकारी एवं होली के खिलौने बाँटकर त्यौहार की खुशियां साझा की। इस दौरान संस्था के अध्यक्ष अजीत कुमार सोनी ने कहा कि होलिका पर भाईचारे और एकता का प्रतीक है समाज के सभी वर्गों को जोड़ने के प्रयास से संस्था ने गरीबों के बीच होली मनाने का निर्णय लिया।
उन्होंने कहा कि समाज के अंतिम पायदान पर खड़ा व्यक्ति हाड़तोड़ मेहनत करने के बावजूद अपने व परिवार के लिए भोजन का बंदोबस्त नहीं कर पा रहा है। ऐसे में होली त्यौहार पर जहां सभी खुशियां बांट रहे है। गरीब तबका उदास व मायूस ना रहे। इसके लिए जन सहयोग संस्था के सदस्यों ने अपने सामाजिक दायित्वों का निर्वहन करते हुए त्यौहार को इन गरीबों के बीच मनाने का निर्णय लिया। संस्था के साथियों के आर्थिक सहयोग से गरीब परिवार के बच्चों में अबीर-गुलाल, पिचकारी व मिठाईयां वितरित कर उनके परिवार को त्यौहार की खुशियों से रौशन करने का छोटा प्रयास किया गया है। आज इन बच्चों को खुश देकर हम सभी का मन भी प्रफुल्लित हो उठा है। आह्वान किया कि समाज के प्रबुद्ध व सम्पन्न लोगों को अपने-पास पड़ोस के गरीब व जरूरतमंदों का ख्याल रखना चाहिए। यह हम सभी का सामाजिक व नैतिक दायित्व है। इस दौरान कोषाध्यक्ष हिमांशु वर्मा, युवा उपाध्यक्ष प्रियांशु गोंड़ सदस्य प्रेम मौर्या, दीपक मौर्या, सहयोगी अब्दुल समद उपस्थित होकर खुशियां साझा करने का प्रयास किया।