वित्तीय अनियमितता में बेन के प्रधान व सचिव दोषी, गबन की 19 लाख 32 हजार रुपये जमा करने के निर्देश



चंदौली। जनपद के शहाबगंज ब्लाक के बेन गांव में शौचालय निर्माण में वित्तीय अनियमितता कर धनराशि गबन किए जाने के दोषी तत्कालीन प्रधान और सचिव पाए गए हैं। डीएम के आदेश पर दोनों से गबन की गई 19 लाख 32 हजार रुपये की धनराशि 15 दिन के अंदर ग्राम पंचायत निधि खाते में जमा करायी जाएगी। धनराशि जमा न करने पर दोनों से राजस्व बकाए की भांति वसूली की जायेगी।
विदित हो कि शहाबगंज ब्लाक के बेन गांव निवासी रघुनाथ ने बीते पांच नवंबर 2020 को शपथ-पत्र देकर शिकायत दर्ज कराई कि तत्कालीन प्रधान दिलीप और विकास कुमार सिंह पर कराए गए कार्यों में अनियमितता बरतने की शिकायत दर्ज कराई। इसपर डीएम ने जिला दिव्यांगजन सशक्तिकरण अधिकारी व लोकनिर्माण विभाग के अधिशासी अभियंता से प्रकरण की जांच करायी थी। इसमें पायी गई वित्तीय एवं अन्य अनियमितताओं के आधार पर प्रधान व सचिव को कारण बताओ नोटिस जारी करते हुए 15 दिनों के अंदर स्पष्टीकरण प्रस्तुत करने का निर्देश दिया। लेकिन सिर्फ सचिव ने अपना स्पष्टीकरण प्रस्तुत किया था। कुल 11 आरोपों में दिए गए स्पष्टीकरण संतोषजनक नहीं था। अधिकारियों की जांच में 451 शौचालयों के सापेक्ष 290 का कार्य पूर्ण कराया गया था वहीं शेष 161 शौचालयों का निर्माण कार्य नहीं कराया गया था। इसमें 19 लाख 32 हजार रुपये की वित्तीय अनियमितता पायी गई। इसपर डीएम निखिल टीकाराम फुंडे ने प्रधान और सचिव को गबन की गई धनराशि 15 दिन के अंदर ग्राम पंचायत निधि के खाते में जमा करने का निर्देश दिया है।