देश को सजाने व संवारने का काम करें युवाः संजय सिंह


चंदौली। नेहरू युवा केंद्र चंदौली के तत्वाधान में जिला स्तरीय पड़ोस युवा संसद कार्यक्रम का आयोजन शनिवार को एमबी पब्लिक स्कूल के परिसर में किया गया। इसका शुभारंभ स्वामी विवेकानंद के चित्र पर माल्यार्पण करते किया गया। मुख्य अतिथि ब्लॉक प्रमुख चंदौली संजय सिंह एवं विशिष्ठ अतिथि अमित कुमार दुबे उपमुख्यचिकिता अधिकारी एवं शरद कुमार मिश्रा डिप्टी सीएमओ संचारी रोग एवं डा.एचएन मिश्रा उपस्थित रहे।
इस अवसर पर ब्लॉक प्रमुख संजय सिंह ने कहा कि देश को सजाने एवं संवारने का दायित्व युवाओं को निर्भर है। आज का नौजवान आने वाले कल का भविष्य है। हर युवा के अंदर प्रतिभा होती है, जिसे कला, भाषण, शिक्षा एवं हुनर के माध्यम से निखारने तथा आगे बढ़ने के लिए केंद्र और प्रदेश सरकार संसाधन मुहैया करा रही है। उक्त उदबोधन में संजय सिंह ने बताया कि नेहरू युवा केंद्र द्वारा आजादी के अमृत मोहोत्सव के अंतर्गत जिला स्तरीय पड़ोस युवा संसद का आयोजन किया गया है। जनपद के प्रतिभावान युवा एवं छात्र छात्राये इसमें भाग लेकर अपना भविष्य उज्ज्वल बनाए। डा.एचएन मिश्रा जिला पशु चिकित्सा अधिकारी ने कहा कि युवाओं में अपर ऊर्जा शक्ति है उन्हे स्वामी विविकानंद द्वारा बताए गए मार्ग पर चलकर अपना एवं क्षेत्र के सर्वांगीण विकास के लिए आगे आना होगा। नेहरू युवा केंद्र के उपनिदेशक अनिल कुमार सिंह ने कार्यक्रम के उद्देश्य एवं विषय वस्तु पर प्रकाश डाला। इस अवसर पर भारत पर वैश्विक पटल पर अभ्युदय विषय पर भाषण प्रतियोगिता आयोजन किया गया जिसके विजेता प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र एवं स्मृति चिन्ह से सम्मानित किया गया। आभार जय प्रकाश यादव एवं संचालन प्रसिद्ध गायक श्रीराम यादव ने किया।