चंदौली। प्रभारी मंत्री संजीव कुमार गोंड के निर्देश के अनुपालन में राजस्व विभाग की टीम सोमवार को नगर के प्राचीन सड़सा बाबा पोखरे के नापी के लिए पहुंची। नायब तहसीलदार दिनेश कुमार शुक्ला के नेतृत्व में पहुंची राजस्व टीम ने पोखरे की जमीन का सीमांकन किया। साथ ही पोखरे की जमीन को चिह्नित कर उसके सुंदरीकरण के लिए नगर पंचायत को सिपुर्द किया।
विदित हो कि गत दिनों सड़सा बाबा पोखरे की साफ-सफाई व सुंदरीकरण को लेकर जिला योजना समिति की बैठक में आए प्रभारी मंत्री के समक्ष मुद्दे को उठाया गया, जिसके बाद उन्होंने पोखरे की सफाई व सुंदरीकरण का जिला प्रशासन को निर्देश दिया था।


प्रभारी मंत्री के निर्देश के अनुपालन की कड़ी राजस्व विभाग की टीम सड़सा बाबा पोखरे पर पहुंची। ग्रामीणों की मौजूदगी में लेखपाल, कानूनगो की टीम द्वारा पोखरे की जमीन की सीमांकन किया। लेखपाल हरिशरण ने बताया कि मौजा चंदौली स्थित आराजी नंबर 914, रकबा 0.235 हे0 जिसकी नवैयत तालाब का सीमांकन स्थानीय लोगों की मौजूदगी में किया गया। तालाब मौके पर खाली प्राप्त हुआ एवं उक्त तालाब के सुंदरीकरण एवं सुरक्षा हेतु नगर पंचायत चंदौली को सुपुर्द किया गया। बताया कि सिंचाई विभाग द्वारा तालाब और नाले के गंदे पानी की सफाई के लिए वाटर ट्रिटमेंट प्लांट की स्थापना की जाएगी। ईओ शिव कुमार राणा ने बताया कि राजस्व विभाग की रिपोर्ट उन्हें प्राप्त नहीं हुई है। रिपोर्ट मिलने के बाद ही सुंदरीकरण का प्रोजेक्ट बनाकर शासन को भेजा जाएगा।